ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की समय सीमा पार कर चुकी है। अब तक आवश्यक 1,380 हेक्टेयर भूमि में से सिर्फ 39 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण किया गया है। राष्ट्रीय हाई स्पीड रेल कॉपोर्रेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने का अनुरोध करते हुए आईएएनएस को बताया, “अब तक हमने लगभग 39 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण किया है।”

उन्होंने कहा कि एनएचएसआरसीएल ने महाराष्ट्र और गुजरात में आवश्यक 1,387 हेक्टेयर भूमि में से 537 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया है। गुजरात में, एनएचएसआरसीएल ने 940 हेक्टेयर भूमि में से 471 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया है, जबकि महाराष्ट्र में इसने 431 हेक्टेयर भूमि में से 66 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया है। उन्होंने कहा, “दादरा और नगर हवेली में जरूरी नौ हेक्टेयर जमीन में से सरकार जमीन का एक टुकड़ा भी अधिग्रहीत नहीं कर पाई है।”

नई दिल्ली: दुनिया का सर्वाधिक चहेता मैसेजिंग एप बने रहने के लिए व्हाट्सएप निरंतर नए प्रयोग करता रहता है। फेसबुक के स्वामित्व वाले इस एप की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके उपभोक्ताओं की संख्या डेढ़ अरब से ज्यादा है। अपनी बादशाहत बरकरार रखने के लिए व्हाट्सएप पांच नई विशेषताओं पर काम कर रहा है। इसमें डार्क मोड समेत ऑनलाइन स्टेटस छुपाने और पैसे के लेन-देन की सुविधा शामिल है।

पांच नई विशेषताएं

डार्क मोड: व्हाट्सएप पर डॉर्क मोड ऑन करने के बाद ना केवल उपभोक्ता की आंखों पर कम जोर पड़ेगा, बल्कि इसका लुक भी साफ सुथरा दिखेगा। इसके अलवा बैटरी भी कम खर्च होगी। अभी यह सुविधा व्हाट्सएप पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसके जल्द शुरू होने की अटकलें हैं।

ऑनलाइन स्टेटस छुपाएं: इस फीचर के जरिए लोग अपने ‘लास्ट सीन, रीड और रिसीप्ट’ स्टेटस पूरा नियंत्रण रखते हुए इसे छुपा सकते हैं।

वॉशिंगटन: अमेरिका के प्रभावशाली सांसद जोश हार्डर ने विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से अपनी भारत यात्रा के दौरान बादाम पर शुल्क वृद्धि का मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष बैठक में उठाने को कहा है। पोम्पियो अगले हफ्ते भारत की यात्रा पर जा रहे हैं। अमेरिका द्वारा भारत सहित कई अन्य देशों से इस्पात और एल्युमिनियम पर ऊंचा शुल्क लगाने का जवाब देते हुए भारत ने भी अमेरिका से आयातित बादाम, अखरोट समेत 28 उत्पादों पर शुल्क बढ़ा दिया है। वाणिज्य मंत्रालय ने पिछले हफ्ते अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क बढ़ाने की अपनी मंशा को स्पष्ट कर दिया।

इससे पहले, भारत लगातार इस शुल्क वृद्धि को लागू करने की तिथि को आगे के लिये टालता रहा है। सांसद जोश हार्डर ने अपने पत्र में विदेश मंत्री पोम्पियो को भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में बादाम पर जवाबी शुल्क लगाये जाने का मुद्दा उठाने के लिए कहा है। हार्डर कैलिफोर्निया के सेंट्रल वैली का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह क्षेत्र अमेरिका में बादाम के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक है। हार्डर ने कहा कि "हमारे शीर्ष राजनयिक भारत के प्रधानमंत्री के साथ बैठक करने वाले हैं। उनका काम अमेरिकी हितों को आगे बढ़ाना है।

नई दिल्ली: संसद में हलवा रस्म के साथ ही वित्त वर्ष 2019-20 के लिए बजट की छपाई का काम को शुरू हो गया। शनिवार को वित्त मंत्रालय में परंपरागत हलवा रस्म का आयोजन हुआ, जिसके बाद बजट दस्तावेजों की छपाई की औपचारिक शुरुआत की गई। हलवा रस्म के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद रहीं और उनके साथ अनुराग ठाकुर भी दिखे। समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी है। वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ निर्मला सीतारमण ने हलवा रस्म पूरा किया। जिसके बाद खुद निर्मला सीतारमण ने हलवा का स्वाद चखा। साथ ही अन्य अधिकारियों ने भी हलवा खाया।

बता दें कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्णकालिक बजट 5 जुलाई 2019 को पेश होगा। दरअसल, हर साल बजट को अंतिम रूप देने से कुछ दिन पूर्व नॉर्थ ब्लॉक में वित्त मंत्रालय में एक बड़ी कढ़ाई में हलवा बनाया जाता है। वित्त मंत्री खुद इस कार्यक्रम में भाग लेते हैं। हलवा बनाने की रस्म काफी पहले से ही चली आ रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख