ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में रही तेजी और डॉलर के मुकाबले भारतीयु मुद्रा की गिरावट के दबाव में देश में पेट्रोल और डीजल के दाम शुक्रवार को बढ़कर नये उच्चतम स्तर पर पहुंच गये। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80 रुपये प्रति लीटर पर और मुंबई में 87 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गयी। पेट्रोल की कीमत में आज 49 पैसे और डीजल की कीमतों में 52 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। गुरुवार को पेट्रोल की कीमतों में 20 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 21 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी जबकि बुधवार को दोनों के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी।

तेल विपणन क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अनुसार शुक्रवार को पेट्रोल के दाम 49 पैसे बढ़कर दिल्ली में 80.00 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। डीजल 52 पैसे की बढ़त से 72.07 रुपए प्रति लीटर हो गया। भारत पेट्रोलियम के पंपों पर पेट्रोल की कीमत 80 रुपये के पार 80.05 रुपये प्रति लीटर हो गयी। देश की वाणिज्यिक नगरी मुंबई में दोनों ईंधन की कीमत चारों बड़े महानगरों में सबसे ज्यादा है।

नई दिल्ली: नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने सोमवार को दावा किया कि विकास दर में गिरावट की वजह नोटबंदी या जीएसटी का कदम नहीं था। ऐसा बैंकों के खराब कर्ज यानी बढ़ते एनपीए और आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की नीतियों की वजह से हुआ था। नोटबंदी की वजह से विकास दर में गिरावट के आरोपों को नीति आयोग उपाध्यक्ष ने सिरे से खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा कि इसकी मूल वजह बैंकों पर बढ़ते गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) की समस्या और पूर्ववर्ती संप्रग सरकार व रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की खराब नीतियां थी। ऐसा कोई सबूत नहीं जिससे नोटबंदी और विकास दर में गिरावट के बीच कोई संबंध दिख रहा हो। यह पूरी तरह से गलत अवधारण है। पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जैसे लोगों ने भी ऐसा कहा (नोटबंदी से विकास दर में कमी), लेकिन यदि आप विकास दर के आंकड़ों को देखेंगे तो पाएंगे कि यह नोटबंदी की वजह से नीचे नहीं आया, बल्कि पिछले छह तिमाहियों से लगातार नीचे जा रहा था।

मुंबई: डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को दोहर कारोबार के दौरान 71.10 पर पहुंच गया, जो उसका अब तक का रिकॉर्ड निचला स्तर है। रुपया इससे पहले 31 अगस्त को 71 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापार तनाव, अर्जेंटीना एवं तुर्की के बढ़ते संकट और कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में वृद्धि ने विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में धारणा प्रभावित की है।

ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत 0.57% बढ़कर 78.08 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई है। इसी बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 332.55 अंक गिरकर 38,312.52 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 98.15 अंक घटकर 11,582.35 अंक पर बंद हुआ है।

नई दिल्ली: देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि जारी है। सोमवार को लगातार पांचवें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। सोमवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 31 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दामों में 39 पैसे प्रति लीटर का उछाल आया। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 79.15 रुपये प्रति लीटर हो गई। वहीं, डीजल के दाम 71.15 रुपये प्रति लीटर हो गए। वहीं मुंबई में सोमवार को पेट्रोल की कीमतें 86.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतें 75.54 रुपये प्रति लीटर हो गईं।

यह था रविवार का हाल

दिल्ली में रविवार को पेट्रोल की कीमत 78.84 रुपये प्रति लीटर हो गई थी। वहीं, डीजल के दाम 70.76 रुपये प्रति लीटर हो गए थे। मुंबई में रविवार को पेट्रोल की कीमतें 86.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतें 75.12 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई थीं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख