ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: देशभर में आसमान चढ़ रहीं प्याज की कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। देश के अधिकांश शहरों में रविवार को प्याज 120 रुपये प्रति किलो के पार जा पहुंचा है। कोलकाता में प्याज जहां 150 रुपये प्रति किलो बिका, वहीं, भोपाल में इसका भाव 120 रुपये प्रति किलो रहा। तमिलनाडु के मदुरै शहर के एक खुदरा बाजार में अच्छी गुणवत्ता का प्याज 250 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की कीमत में बिक रहा है। वहीं, साधारण किस्म का प्याज 200 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

प्याज की ऐसी ऊंची कीमतें देखकर लोग इसे खरीदने से कतरा रहे हैं। कम बिकने से प्याज कारोबारी भी बेहद परेशान हैं। एक प्याज कारोबारी ने बताया, जो ग्राहक पहले पांच किलो प्याज खरीदा करता था, वह अब सिर्फ एक किलो ही खरीद रहा है।

प्याज की ऊंची कीमतों से नाराजगी जताते हुए एक ग्राहक जया शुभा ने कहा, मुझे प्याज खरीदने में हर हफ्ते 350-400 रुपये खर्च करना पड़ रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख