ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

नई दिल्ली: अनाज और ईंधन महंगे होने से थोक मुद्रास्फीति (महंगाई) की दर फरवरी में उछल कर 6.55% हो गई। यह इसका 39 माह का उच्चतम स्तर है। जनवरी में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति 5.25% थी। आज जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार फरवरी में मुख्य रूप से अनाज, चावल और फलों के दामों में तेज उछाल से खाद्य वर्ग की मुद्रास्फीति 2.69% पर पहुंच गयी। जनवरी में खाद्य वर्ग में थोक भाव सालाना आधार पर 0.56% कम हुए थे। इसी तरह ईंधन वर्ग की मुद्रास्फीति फरवरी में 21.02 प्रतिशत पर पहुंच गयी जबकि जनवरी में यह 18.14% थी। सरकार ने थोक मूल्य सूचकांक के दिसंबर के संशोधित आंकड़ों के आधार पर उस माह की मुद्रास्फीति 3.68% कर दी है। प्रारंभिक आंकड़ों में इसे 3.39% बताया गया था।

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख