नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ऐलान किया है कि 1 अप्रैल से जियो के टैरिफ प्लान शुरू होंगे लेकिन वॉयस कॉलिंग और रोमिंग फ्री रहेगी। उन्होंने बताया कि 2017 के अंत तक Reliance Jio नेटवर्क भारत के सभी शहरों और गांवों में उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीने में जियो के ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ पार कर गई है और डाटा के इस्तेमाल में रिलायंस जियो दुनिया में नंबर वन है। आपको बता दें कि मुकेश ने पिछले साल एक सितंबर को रिलायंस जियो की 4 जी सर्विस को लॉन्च किया था। मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो अपनी आमंत्रण योजना की अवधि खत्म होने के बाद 1 अप्रैल से मुफ्त वायस कॉल और रोमिंग पेश करेगी। आने वाले महीनों में डाटा क्षमता दो गुना करेगी। उन्होंने बताया कि लायंस जियो के ग्राहकों ने प्रतिदिन 3.3 करोड़ से अधिक गीगाबाइट, कुल मिलाकर 100 करोड़ गीगाबाइट इंटरनेट डेटा की खपत हुई। इससे मोबाइल डेटा इस्तेमाल के मामले में भारत दुनिया में पहले नंबर पर पहुंच गया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे रिलायंस जियो की शुरुआत के बाद से प्रति सैकंड सात ग्राहक सेवा से जुड़े। 16 फरवरी को मुकेश अंबानी ने यूजर्स बेस से उत्साहित होकर कहा था, आधार की वजह से हम एक दिन में 10 लाख ग्राहक जोड़ने में कामयाब रहे और इंडस्ट्री में ऐसा पहले कभी नहीं सुना गया। दिसंबर में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मार्च के अंत तक रिलायंस जियो के पास 10 करोड़ ग्राहक होंगे।
सूत्रों की माने तो अंबानी जियो में निवेश करना जारी रखेंगे। अभी तक वह कंपनी में 1.7 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट कर चुके हैं। जनवरी के दूसरे हफ्ते में कंपनी के बोर्ड ने 30 हजार करोड़ के फंड जारी किए थे जो नेटवर्क को बढ़ाने और कवरेज को मजबूत करने में लगाए जाएंगे।