नई दिल्ली: आभूषण विक्रेताओं की हाजिर मांग घटने और विदेशों में कमजोरी के रूख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव दो माह के उच्चतम स्तर से 200 रुपये की गिरावट के साथ 26,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान के कारण चांदी भी 355 रुपये की गिरावट के साथ 33,500 रुपये प्रति किग्रा रह गई। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5% शुद्धता की कीमत 200-200 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 26250 रुपये और 26,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। कल इसमें 120 रुपये की गिरावट आई थी। गिन्नी की कीमत भी 100 रुपये की गिरावट के साथ 22,300 रुपये प्रति 8 ग्राम पर बंद हुए।
सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत 355 रुपये की गिरावट के साथ 33,500 रुपये प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 225 रुपये की गिरावट के साथ 33,525 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए। चांदी सिक्कों की कीमत भी 1000 रुपये की गिरावट के साथ लिवाल 48,000 रुपये और बिकवाल 49,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुए। बाजार सूत्रों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रूख के अलावा मौजूदा स्तर पर आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग घटने से मुख्यत: सोना चांदी दोनों ही बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल के कारोबार में सोना 0.94% टूटकर 1,094.20 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 0.54% की गिरावट के साथ 13.85 डॉलर प्रति औंस रह गई। इस बीच पश्चिम एशिया और कोरिया प्रायद्वीप में तनाव बढ़ने, चीन के आर्थिक वृद्धि दर को लेकर ताजा चिंताओं और वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट के कारण इस वर्ष सोना 3.4% तक चढ़ गया था। कल इसमें 120 रुपये की तेजी आई थी।
देश के चार महानगरों के सर्राफा बाजार में आज सोने, चांदी के बंद भाव इस प्रकार रहे:-
दिल्ली - मुंबई - कोलकाता - चेन्नई
चांदी प्रति किलो 33,500 33,735 33,400 33,535
सोना प्रति दस ग्राम 26,250 25,795 26,305 26,300