ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

बीजिंग: चीन ने पूर्वी चीन सागर में जापान के नियंत्रण वाले विवादित द्वीपों के जलक्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। चीन के इस कदम से जापान के नाराज होने की आशंका बढ गयी है। सरकारी मीडिया में हाल के दिनों में ऐसी खबरें आयी हैं जिनमें चीनी तटरक्षक बल के पोतों द्वारा लगातार गश्त को रेखांकित किया गया है। दोनों देश उन द्वीपों पर अपने अपने दावे करते रहे हैं। हालांकि अभी उन पर प्रशासनिक नियंत्रण जापान का है। सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने आज खबर दी कि तीन जापानी पोतों ने उस क्षेत्र में गश्त की। इसमें कहा गया है कि चीन नियमित आधार पर गश्त करता रहता है।

बेरूत: सीरिया में तुर्की की सीमा के निकट विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर में आज हुए कार बम विस्फोट में करीब 50 लोगों की मौत हो गयी । विस्फोट इतना भीषण था कि आसपास की इमारतों को नुकसान पहुंचा और बचावकर्मियों को मलबे के बीच पीड़ितों की तलाश में मुश्किलें आयी। बचावकर्मियों और डॉक्टरों ने कहा कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि तकरीबन 100 लोग जख्मी हुए और झुलस गए।हमले की किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है। स्थानीय लोगों ने इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। एक चिकित्सा कर्मी ने स्थानीय मीडिया संगठन अल-जिस्र को बताया कि अस्पतालों में कई झुलसे हुए शव, क्षत विक्षत हुए शवों का अंबार लगा हुआ था। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्दुल रहमान ने बताया कि 14 विद्रोही और स्थनीय अदालत के पहरेदार सहित कम से कम 48 लोगों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि पानी या तेल टैंकर से विस्फोट हुआ।स्थानीय एजाज मीडिया सेंटर और शाभा प्रेस ने मृतकों की संख्या 60 बतायी है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ अब सउदी अरब की अगुवाई वाले सैन्य गठबंधन का नेतृत्व करेंगे। इस मंच का गठन सुरक्षा सहयोग और आतंकवाद से निपटने के लिए किया गया है। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बताया कि नवंबर, 2016 में सेवानिवृत्त हुए जनरल राहील की नियुक्ति का निर्णय मौजूदा सरकार को विश्वास में लेकर किया गया। पाकिस्तान के प्रमुख टीवी चैनल ‘जियो टीवी’ के एक शो में आसिफ ने स्वीकार किया कि इस आशय से जुड़े एक समझौते को कुछ सप्ताह पहले अंतिम रूप दिया गया। उनसे पूछा गया कि यह निर्णय रियाद में लिया गया या इस्लामाबाद में। इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘नहीं, निश्चित तौर पर इस निर्णय में सरकार की सहमति भी शामिल है।’ आसिफ ने कहा कि सरकार और सेना दोनों इस बात को लेकर सहमत हुए कि राहील गठबंधन का नेतृत्व करे। उन्होंने, हालांकि, समझौते के विवरण को साझा करने से इनकार कर दिया, जिसके तहत राहील को सउदी की अगुवाई वाले गठबंधन का प्रमुख बनाया गया है।

वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी चुनावों में साइबर हस्तक्षेप को लेकर रूस को जिम्मेदार मानने से इनकार किया और कहा कि उन्हें विश्वास है कि चुनाव के परिणाम हैकिंग से प्रभावित नहीं हुए। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका के शीर्ष चार खुफिया प्रमुख इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन को परेशानी में डालने वाले दस्तावेजों की हैकिंग एवं उन्हें लीक कर इन चुनावों को प्रभावित करने के अप्रत्याशित प्रयास के पीछे रूसी सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों का हाथ था। ट्रंप ने कहा, ‘जहां रूस, चीन और अन्य देश एवं लोग हमारे सरकारी संस्थानों, कारोबारों और डेमोकैट्र नेशनल कमेटी सहित संगठनों के साइबर ढांचे में सेंध लगाने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं इन चुनावों के परिणाम पर इसका बिल्कुल भी कोई प्रभाव नहीं था।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख