ह्यूस्टन: अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में फोर्ट लॉडरडेल हॉलीवुड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई गोलीबारी में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए। गोलीबारी करने वाले हमलावर की पहचान 26 साल के एस्टेबन सेंटियागो के रूप में की गई है। सेंटियागो को पिछले साल आर्मी नेशनल गार्ड से छुट्टी दी गई थी। वह इराक में कार्यरत रह चुका है। यह जानकारी फ्लोरिडा से अमेरिकी सीनेट के सदस्य बिल नेल्सन के एक प्रवक्ता ने परिवहन सुरक्षा प्रशासन के अधिकारियों के साथ बातचीत में दी। इस गोलीबारी में कम से कम नौ लोगों को गोली लगी है। गोलीबारी के बाद हमलावर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हवाई अड्डे के ट्विटर अकाउंट पर किए गए पोस्ट के अनुसार टर्मिनल-2 पर गोलीबारी हुई। हवाई अड्डे के प्रवक्ता की ओर से इस घटना के संबंध में अभी तक कोई भी आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है। व्हाइट हाउस की पूर्व प्रेस सचिव एरी फ्लीशर ने ट्वीट किया, 'मैं अभी फोर्ट लॉडरडेल हॉलीवुड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हूं, गोलियां चलने की कई आवाजें सुनी हैं। सब भाग रहे हैं।' फ्लोरिडा के गवर्नर रिक स्कॉट के कायार्लय ने एक बयान जारी कर बताया कि स्कॉट घटनास्थल का जायजा लेने के लिए हवाई अड्डे की ओर रवाना हो गए हैं। अमेरिका की केन्द्रीय जांच एजेंसी एफबीआई के मियामी स्थित कायार्लय के एक प्रवक्ता ने ई-मेल के माध्यम से बताया कि इस घटना के बाद जांच एजेंसी स्थानीय प्रशासन के संपर्क में बनी हुई है।
गौरतलब है कि फोर्ट लॉडरडेल हॉलीवुड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की दृष्टि से दक्षिणी फ्लोरिडा का दूसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा है। इस क्षेत्र में मियामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सबसे प्रमुख हवाई अड्डा है।