ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ अब सउदी अरब की अगुवाई वाले सैन्य गठबंधन का नेतृत्व करेंगे। इस मंच का गठन सुरक्षा सहयोग और आतंकवाद से निपटने के लिए किया गया है। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बताया कि नवंबर, 2016 में सेवानिवृत्त हुए जनरल राहील की नियुक्ति का निर्णय मौजूदा सरकार को विश्वास में लेकर किया गया। पाकिस्तान के प्रमुख टीवी चैनल ‘जियो टीवी’ के एक शो में आसिफ ने स्वीकार किया कि इस आशय से जुड़े एक समझौते को कुछ सप्ताह पहले अंतिम रूप दिया गया। उनसे पूछा गया कि यह निर्णय रियाद में लिया गया या इस्लामाबाद में। इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘नहीं, निश्चित तौर पर इस निर्णय में सरकार की सहमति भी शामिल है।’ आसिफ ने कहा कि सरकार और सेना दोनों इस बात को लेकर सहमत हुए कि राहील गठबंधन का नेतृत्व करे। उन्होंने, हालांकि, समझौते के विवरण को साझा करने से इनकार कर दिया, जिसके तहत राहील को सउदी की अगुवाई वाले गठबंधन का प्रमुख बनाया गया है।

सउदी अरब के मुताबिक आईएसआईएस और अन्य आतंकी संगठनों से लड़ने के लिए गठबंधन का गठन किया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख