ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

वाशिंगटन: अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पूर्व सीनेटर डैन कोट्स को राष्ट्रीय खुफिया सेवा का निदेशक नामित किया। राष्ट्रीय खुफिया सेवा अमेरिका में एफबीआई और सीआईए सहित सभी खुफिया एजेंसियों की प्रमुख संस्था है। ट्रम्प ने कहा, ‘मुझे बहुत भरोसा है कि सीनेटर डैन कोट्स राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के तौर पर सेवा देने के लिए बिल्कुल सही चयन हैं।’ सीनेटर रहते हुए कोट्स ने सीनेट की खुफिया मामले की प्रवर समिति में सेवा दी। वह सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति में भी रहे। उन्होंने कहा, ‘डैन ने स्पष्ट तौर पर दिखाया है कि उनको मामले की विशेषज्ञता हासिल है और वह हमारे खुफिया समुदाय का नेतृत्व करने के लिए जरूरी ठोस आकलन क्षमता रखते हैं।’ राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के कार्यालय की स्थापना 11 सितंबर, 2001 के आतंकी हमले के बाद की गई थी।

ह्यूस्टन: अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में फोर्ट लॉडरडेल हॉलीवुड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई गोलीबारी में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए। गोलीबारी करने वाले हमलावर की पहचान 26 साल के एस्टेबन सेंटियागो के रूप में की गई है। सेंटियागो को पिछले साल आर्मी नेशनल गार्ड से छुट्टी दी गई थी। वह इराक में कार्यरत रह चुका है। यह जानकारी फ्लोरिडा से अमेरिकी सीनेट के सदस्य बिल नेल्सन के एक प्रवक्ता ने परिवहन सुरक्षा प्रशासन के अधिकारियों के साथ बातचीत में दी। इस गोलीबारी में कम से कम नौ लोगों को गोली लगी है। गोलीबारी के बाद हमलावर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हवाई अड्डे के ट्विटर अकाउंट पर किए गए पोस्ट के अनुसार टर्मिनल-2 पर गोलीबारी हुई। हवाई अड्डे के प्रवक्ता की ओर से इस घटना के संबंध में अभी तक कोई भी आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है। व्हाइट हाउस की पूर्व प्रेस सचिव एरी फ्लीशर ने ट्वीट किया, 'मैं अभी फोर्ट लॉडरडेल हॉलीवुड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हूं, गोलियां चलने की कई आवाजें सुनी हैं। सब भाग रहे हैं।' फ्लोरिडा के गवर्नर रिक स्कॉट के कायार्लय ने एक बयान जारी कर बताया कि स्कॉट घटनास्थल का जायजा लेने के लिए हवाई अड्डे की ओर रवाना हो गए हैं। अमेरिका की केन्द्रीय जांच एजेंसी एफबीआई के मियामी स्थित कायार्लय के एक प्रवक्ता ने ई-मेल के माध्यम से बताया कि इस घटना के बाद जांच एजेंसी स्थानीय प्रशासन के संपर्क में बनी हुई है।

काठमांडो: सीपीएन यूएमएल के नेतृत्व वाले नेपाल के मुख्य विपक्षी गठबंधन ने सरकार पर संविधान संशोधन विधेयक को वापस लेने का दबाव बनाने के लिए आज राजधानी में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किए। इस विधेयक का उद्देश्य आंदोलनरत मधेसी पार्टियों की मांगों का समाधान करना है। नौ पार्टियों के इस गठबंधन को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री प्रचंड के नेतृत्व वाली सरकार के इस कदम के विरोध में शक्ति प्रदर्शन में शामिल होने के लिए एक लाख कार्यकर्ता और समर्थक राजधानी में जुटेंगे। रैली का उद्देश्य सरकार पर संविधान संशोधन विधेयक को वापस लेने का दबाव बनाना है। सीपीएन माओवादी सेंटर और नेपाली कांग्रेस का सत्तारूढ़ गठबंधन आंदोलनरत मधेसी पार्टियों की मांगों का समाधान निकालने के उद्देश्य से संविधान में संशोधन के प्रयास कर रहा है। सीपीएन-एमएल, नेपाल वर्कर्स और पीजेंट्स पार्टी समेत आठ छोटे वाम दल भी सरकार के खिलाफ इस रैली में शामिल होंगे। इस विधेयक को संसदीय सचिवालय में नवंबर माह में सूचीबद्ध किया गया था। इसका उद्देश्य आंदोलनरत मधेसियों और जातीय समूहों की नागरिकता और सीमांकन जैसी कई मांगों का समाधान पेश करना है। मधेसियों की मुख्य मांगे हैं प्रांतीय सीमा का पुन: सीमांकन और नागरिकता का मुद्दा। ज्यादातर मधेसी मूल रूप से भारतीय हैं और सितंबर 2015 में उन्होंने प्रदर्शन शुरू किए थे जो पिछले साल फरवरी तक चले थे। इस दौरान 50 लोगों की मौत हो गई।

लंदन: दिवंगत राजकुमारी डायना के हस्तलिखित पत्रों ने पूर्व बिक्री अनुमानों को तोड़ते हुए ब्रिटेन में हुई नीलामी में करीब 15,000 पाउंड हासिल किए हैं। इन पत्रों में डायना ने अपने बेटे विलियम और हैरी के बारे में लिखा था। पूर्व प्रिंसेस ऑफ वेल्स ने दिवंगत सेरिल डिकमेन को ये पत्र भेजे थे। डिकमन ने बकिंघम पैलेस में हैड स्टीवर्ड के रूप में 50 वर्ष से ज्यादा समय तक सेवा दी थी। इन पत्रों में राजकुमारी ने लिखा था कि नए भाई को पाकर विलियम बहुत खुश है और वह उसे लगातार गले लगाता है तथा उसे चूमता रहता है। कैंब्रिज स्थित नीलामी घर शेफिंस ने कहा कि पत्र ‘शाही यादगार का अनोखा नमूना’ हैं। डायना के खतों से कुल 3,600 पाउंड प्राप्त होने की आशा थी लेकिन यह कुल 14,900 पाउंड में बिके। राजकुमारी ने 20 सितंबर 1984 को अपने एक निजी खत में लिखा था, ‘विलियम अपने भाई को प्यार करता है और अपना पूरा समय हैरी से गले मिलने और उसे चूमने में बिताता है। अपने माता-पिता को भी मुश्किल से उसके पास जाने देता है।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख