ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज (बुधवार) खुले तौर पर भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक को नकार दिया और कहा कि भारत की तरफ से गोलीबारी जरूर हुई जिसमें दो पाक सैनिक मारे गए हैं। नवाज ने कहा कि हम जंग के खिलाफ हैं, हम शांति चाहते हैं, हम दहशतगर्दी के खिलाफ हैं लेकिन अगर कोई हमारे ऊपर हमला करेगा तो देश की रक्षा के लिए हम हर कदम उठाएंगे। नवाज शरीफ ने आज पाकिस्तानी संसद का संयुक्त सत्र आहूत किया था। इस दौरान अपने संबोधन में नवाज शरीफ ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर अंदाज में कहा कि पीएम मोदी गरीबी मिटाने की बात करते हैं। हम बताना चाहते हैं कि ना तो बम और बारूद की खेती से गरीबी मिटेगी और ना टैंक घुमाने से युवाओं को रोजगार मिलेगा। पाक प्रधानमंत्री ने संसद में हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी (कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया) का भी जिक्र किया और उसे कश्मीर का हीरो बताया। नवाज ने कहा कि आतंकवाद का सबसे बड़ा शिकार पाकिस्तान है। कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तक कश्मीर का मसला हल नहीं होता, तब तक पाकिस्तान और भारत के बीच अमन कायम नहीं हो सकता। पाकिस्तान कश्मीर के हक के लिए हर मुमकिन मदद को तैयार है। हमने भारत से बातचीत के लिए हर संभव कोशिश की, लेकिन भारत की तरफ से उसे आगे बढ़ाने के प्रयास नहीं किए गए।

पाक पीएम ने कहा कि भारत उरी हमले के लिए पाकिस्तान पर आरोप लगा रहा है। भारत बिना सबूत के छह घंटे में हम पर आरोप लगा दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख