वाशिंगटन: आज (बुधवार) जारी किए गए एक नवीनतम राष्ट्रीय सर्वेक्षण के अनुसार डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से अमेरिका के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को रिपब्लिकन पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रम्प पर छह प्रतिशत अंकों की बढ़त मिली हुई है। एनबीसी न्यूज सर्वे मनी द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के अनुसार चौतरफा मुकाबले में हिलेरी को 46 प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन हासिल है जबकि 40 प्रतिशत मतदाता ट्रम्प के समर्थन में हैं। सर्वेक्षण 26 सितंबर से दो अक्तूबर के बीच ऑनलाइन किया गया। एनबीसी न्यूज ने कहा कि दोतरफा मुकाबले में हिलेरी (50 प्रतिशत) ने ट्रम्प (44 प्रतिशत) पर अपनी छह अंकों की बढ़त कायम रखी है जो एक हफ्ते पहले कराए गए पिछले सर्वेक्षण के नतीजे जैसा ही है। लिबर्टेरियन पार्टी के उम्मीदवार गैरी जॉनसन पिछले हफ्ते की तुलना में हल्का नीचे फिसले हैं। उन्हें नौ प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन हासिल है जबकि ग्रीन पार्टी के उम्मीदवार जिल स्टेन को तीन प्रतिशत मतदातओं ने समर्थन दिया है।
वहीं रियलक्लीयरपॉलिटिक्स के सभी प्रमुख सर्वेक्षणों के औसत सर्वेक्षण में हिलेरी को ट्रम्प पर 3.8 प्रतिशत अंकों की बढ़त मिली हुई है।