ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

कराची: पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने देश के सबसे बड़े शहर कराची में मानवाधिकार एवं सुरक्षा की स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त जताते हुए कहा है कि हाल के महीनों में स्थिति और बिगड़ी है। पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग (एचआरसीपी) ने एक बयान में कहा, ‘कराची में रेंजर्स अभियान का तीन साल इसी महीने पूरा हुआ। इसमें कोई शक नहीं है कि लक्षित हत्या और जबरन वसूली की घटनाएं काफी घटी है लेकिन न्यायेत्तर हत्या और उत्पीड़न के मामले आ ही रहे हैं। यह बहुत ही निराशा और चिंता का विषय है कि इन मामलों की व्यवस्थित ढंग से जांच के लिए कुछ खास नहीं किया गया है।’ उसने कहा, ‘शहर में जबरन गुमशुदगी की शिकायतें बढ़ रही हैं तथा कई लोगों को उनके राजनीतिक झुकाव के चलते निशाना बनाया गया। जबरन गुमशुदगी पर आधिकारिक रूप से गठित जांच आयोग द्वारा जारी आंकड़े भी इस समस्या की हद का संकेत करते हैं। यूएन वर्किंग ग्रुप ऑन इनफोर्स्ड एंड इनवोलंटरी डिसएपीरियंस की रिपोर्ट में भी जबरन गुमशुदगी की शिकातयों का हवाला दिया गया है जिनमें खासकर माना जाता है कि मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट से जुड़े लोग हैं।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख