ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

नई दिल्‍ली: भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर स्थिति ‘आक्रामक’ होने पर चिंता जताते हुए रूस ने कहा कि वह पाकिस्तान से अपेक्षा करता है कि वह अपनी सरजमीं से आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों को रोकने के लिए ‘प्रभावी’ कदम उठाएगा। रूस ने दोनों पड़ोसियों से यह भी कहा कि वे तनाव नहीं बढ़ने दें और बातचीत के जरिए अपने विवाद सुलझाएं। एक बयान जारी कर रूस ने कहा कि वह आतंकवाद के सभी स्वरूपों के खिलाफ ‘निर्णायक संघर्ष’ के साथ खड़ा है। रूसी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा के पास स्थिति आक्रामक होने पर हम चिंतित हैं।’ बयान के मुताबिक, ‘हम सभी पक्षों से अपील करते हैं कि वे तनाव नहीं बढ़ने दें और बातचीत के जरिए राजनीतिक एवं कूटनीतिक माध्यमों से अपनी मौजूदा समस्याएं सुलझाएं। हम आतंकवाद के सभी स्वरूपों के खिलाफ निर्णायक संघर्ष के साथ खड़े हैं।’

रूस ने कहा, ‘हम पाकिस्तान सरकार से अपेक्षा करते हैं कि वह अपने देश की जमीन पर आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएगी।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख