काबुल: अफगानिस्तान ने शुक्रवार को भारत द्वारा सीमापार सर्जिकल स्ट्राइक का समर्थन करते हुए कहा है कि ‘यह कड़ी कार्रवाई का वक्त है।’वहीं श्रीलंका ने भी पाकिस्तान के इस्लामाबाद में होने वाले सार्क सम्मेलन का बहिष्कार किया है। श्रीलंका का कहना है कि पाकिस्तान में मौजूद हालात अनुकूल नहीं हैं। भारत में अफगानिस्तान के राजदूत मोहम्मद अब्दाली ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि पड़ोसी देशों के खिलाफ हमले के लिए कोई भी आतंकवादियों को सुरक्षित ठिकाना इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देगा।’’ अब्दाली ने यहां फॉरेन कॉरेसपोंडेंट क्लब में कहा, ‘‘पाकिस्तान लगातार इनकार करते हुए नहीं रह सकता, उसे जबावदेह बनना ही होगा।’’ अब्दाली ने पहले कहा था कि उनका देश भारत और अन्य सदस्य देशों के साथ मिलकर दक्षेस सम्मेलन के सामूहिक बहिष्कार पर विचार के लिए राजी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने पड़ोसियों की सद्भावना का जवाब सद्भावना से नहीं देता है। यही कारण है कि चार देशों ने दक्षेस सम्मलेन में शिरकत से अपना नाम वापस ले लिया। बलूचिस्तान के सवाल पर अफगानिस्तान के राजदूत ने कहा, ‘‘बलूचिस्तान के लोगों के साथ हमारी हमदर्दी है। हम उम्मीद करते हैं कि बलूच लोगों का जीवन आतंकवाद से मुक्त होगा और वे शांति से रहेंगे।’’
उन्होंने यह भी कहा कि ‘इसमें कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान आतंकवाद को पोषित करता है। अगर आतंकवादी समूह मौजूद रहते हैं, तो जैसा कि हमने देखा, आत्मरक्षा की कार्रवाई जारी रहेगी।’