ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

नई दिल्ली: भारत की पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर जहां भारत में जहां खुशी का माहौल है वहीं पाकिस्तान में इसको लेकर फूट की खबरें आ रही हैं। पाकिस्तान सेना इसे सर्जिकल स्ट्राइक मानने से इंकार कर दिया है। पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि भारतीय सेना की इस कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के दो जवान मारे गए हैं और नौ जवान घायल हुए हैं। इसके बाद नवाज शरीफ ने कहा है, ‘देश की सुरक्षा और संप्रभुता को नुकसान पहुंचाने के शैतानी मंसूबों का मुंहतोड़ जवाब देंगे।’ नवाज शरीफ ने कहा है ‘हमारी अमन की ख्वाहिश को कमरोजी न समझा जाए। हमारी फौज सरहद की सुरक्षा पूरी ताकत रखता है। भारतीय फौज का मुकाबला करने और वतन की सुरक्षा करने के लिए तैयार है।’ आपको बता दें कि शरीफ ने एक उच्चस्तरीय बैठक में भाग लेने के बाद ये भी कहा कि ‘दुनिया इस बात की गवाह है कि पाकिस्तान ने विश्व शांति के लिए जबर्दस्त कुर्बानी दी है और बहुत उकसाने के बावजूद पाकिस्तान ने बेमिसाल और अभूतपूर्व संयम बरता है।’ इस बैठक में ‘भारतीय क्षेत्र वाले कश्मीर में कथित तौर पर मानवाधिकारों के उल्लंघन पर गहरी चिंता जताई गई और भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा शक्ति के बर्बर प्रयोग की कड़ी निंदा की गई।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान शांतिपूर्ण दक्षिण एशिया के लिए संघर्ष जारी रखेगा। शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीरियों को नैतिक और कूटनीतिक समर्थन देना तब तक जारी रखेगा जब तक कश्मीर की जनता की आकांक्षाओं के अनुसार कश्मीर मुद्दे का समाधान नहीं हो जाता।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख