ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

अलेप्पो: जबरदस्त हवाई हमलों से सीरिया का अलेप्पो आज थर्रा उठा। वहीं, अमेरिका और रूस के बीच बढ़ते तनाव ने नाकाम हो चुके संघर्ष विराम को दोबारा लागू करने की कोशिशों पर पानी फेर दिया है। अपने लागू होने सिर्फ एक हफ्ते बाद सोमवार को नाकाम हो चुके संघर्ष विराम को पुर्नजीवित करने के लिए बाद में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक होने वाली थी लेकिन अमेरिका के इस बयान के बाद तनावपूर्ण माहौल की संभावना कि एक राहत सहायता काफिले पर हवाई हमले के लिए रूस जिम्मेदार है। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी और रूसी विदेश मंत्री सरजेई लावरोव, दोनों ही लोग इस हफ्ते के आखिर में होने वाली वार्ता से पहले परिषद को संबोधित करने वाले हैं। रूस और अमेरिका संघर्ष विराम योजना के सह प्रायोजक थे। केरी ने चेतावनी दी है कि सीरिया के गृह युद्ध को खत्म करने के लिए यह आखिरी मौका हो सकता है। इसमें पांच साल के दौरान 30,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। संघर्ष में मुख्य रणक्षेत्र अलेप्पो में विरोधियों के कब्जे वाले जिलों और शहर के बाहरी हिस्से में आज सुबह बमबारी की गई है। सीरियन आब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स निगरानी संगठन ने बताया कि शहर के पूर्व में बीती रात दर्जनों स्थानों पर बमबारी की गई। शासन के सैनिक अलेप्पो के दक्षिण पश्चिम बाहरी इलाकों की ओर बढ़ रहे हैं। सीरिया की सरकारी मीडिया ने बताया कि शहर की सरकार के नियंत्रण वाले पश्चिम हिस्से में विद्रोहियों की गोलीबारी हुई जिसमें दो लोग मारे गए।

इस बीच बेरूत से एपी की एक खबर में कहा गया है कि उत्तरी सीरिया के एक चिकित्सा केन्द्र में एक हवाई हमले में कम से कम पांच चिकित्साकर्मी मारे गये हैं। पेरिस स्थित इंटरनेशनल यूनियत आफ मेडिकल केअर एण्ड रिलीफ आर्गेनाइजेशन (यूओएसएसएम) ने बताया कि हमला कल रात हुआ जिसमें अलेप्पो के बाहर खान तोमान में उग्रवादियों के कब्जे वाले क्षेत्र में स्थित एक चिकित्सा केंद्र तबाह हो गया। यूओएसएसए के अमेरिकी कार्यालय ने बताया कि दो नर्स और एम्बुलैंस चालक मारे गये तथा एक नर्स ने बाद में दम तोडा। बेरूत स्थ्ति सीरियन आब्जर्वेटर ह्यूम राइट्स मानिटरिंग ग्रुप ने कहा कि हमले में कम से कम 13 व्यक्ति मारे गये हैं जिसमें नौ उग्रवादी हैं। उनमे से कुछ अलकायदा से जुड़ फतह अलशाम फ्रंट के हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख