लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): यूपी में अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट का उपचुनाव दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ होगा। इस संबंध में चुनाव आयोग अपनी तैयारियों को पूरा करने में जुट गया है।
अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के बारे में चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, आयोग आज दो बजे प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव की तारीख का एलान करेगा। मिल्कीपुर सीट अवधेश प्रसाद के फैजाबाद (अयोध्या) से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद चुने जाने के बाद से खाली हुई है।
दिल्ली विधानसभा के साथ होगा मिल्कीपुर में उपचुनाव
प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव नवंबर में हो चुके हैं, लेकिन मिल्कीपुर का मामला कोर्ट में विचाराधीन होने से उस समय आयोग ने यहां चुनाव नहीं कराया। अब कोर्ट में दायर याचिका का निपटारा हो चुका है। लिहाजा चुनाव आयोग ने फरवरी में होने वाले दिल्ली में विधानसभा चुनाव के साथ ही मिल्कीपुर सीट पर चुनाव करवाने का फैसला किया है।