लॉस वेगास: राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवारी की दावेदारी में आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप ने एक और विवादित टिप्पणी करते हुए आज (बुधवार) कहा कि हत्या तक उनके समर्थकों को उनके उफान मारते अभियान से डिगा नहीं सकती। ट्रंप ने अपने समर्थकों पर विश्वास जताते हुए कहा, बेईमान प्रेस तक कहता है कि ट्रंप के लोग सबसे अनोखे हैं। रिपब्लिकन नेता ने नेवाडा के स्पार्क्स में अपने जोशीले समर्थकों से मुखातिब होते हुए कहा, किसी भी हालत में 68 फीसदी साथ नहीं छोड़ेंगे। मैं समझता हूं कि इसका मतलब कत्ल है। मैं समझता हूं कि इसका मतलब कुछ नहीं है। ट्रंप अपने भाषण में दिसंबर के राष्ट्रीय सर्वेक्षण का जिक्र कर रहे थे जिसके अनुसार उनके समर्थकों के तकरीबन 70 फीसद ने कहा था कि अगर वह निर्दलीय के रूप में भी चुनाव लड़ते हैं, तब भी वे उनकी हिमायत करेंगे।
रिपब्लिकन नेता ने एक और सर्वेक्षण का जिक्र किया जिसके मुताबिक उनके 10 में से नौ समर्थक संभवत: कभी उनका साथ नहीं छोड़ेंगे। पिछले माह, ट्रंप ने दावा किया था कि उनके समर्थक किसी भी हद तक जा सकते हैं और वे कभी उनका साथ नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उनके समर्थक इतने वफादार हैं कि वह फिफ्थ एवेन्यू के बीच में खड़े हो सकते हैं और किसी को गोली मार सकते हैं, और मैं कोई मतदाता नहीं खोउंगा। इससे एक दिन पहले का वाक्या है जब उनके अभियान में नारा लगाने वाले एक शख्स को हटाया गया तो रियल इस्टेट टाइकुन ने कहा था कि वह प्रदर्शनकारी के चेहरे पर मुक्का जड़ना चाहते थे।