ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार

भुवनेश्वर: ओडिशा में पिछले दो दिनों से कोरोनावायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ओडिशा में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 60 है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, ओडिशा में अब तक 7,577 नमूनों की टेस्ट रिपोर्ट आई है, जहां 7,517 नमूने नेगेटिव आए हैं वहीं 16 अप्रैल तक कुल 60 पॉजिटिव मामले हैं। आखिरी बार 14 अप्रैल को चार नए मामले सामने आए थे।

विभाग ने कहा कि गुरुवार को कुल 843 नमूनों की जांच की गई, जबकि बुधवार को 1,197 नमूनों की जांच की गई थी, जिनके रिपोर्ट नेगेटिव थे। कुल पॉजिटिव मामलों में से 19 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक की मौत हो गई है। राज्य में फिलहाल 40 सक्रिय मामले हैं। इस बीच, राज्य सरकार ने सभी जिलों में सामुदायिक स्तर पर तेजी से जांच शुरू करने का निर्णय लिया है। विकास आयुक्त सुरेश चंद्र मोहपात्रा ने कहा कि सरकार आने वाले दिनों में अधिक से अधिक जांच करेगी।

 

देश में कोरोना का केस 13 हजार के पार

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से पूरी दुनिया में हाहाकार है। भारत में भी कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है, जिसकी वजह से कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 13 हजार पार कर गई है। मगर पिछले दो दिनों में कोरोना के कहर में कमी देखने को मिली है। देश में खतरनाक कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी से अब तक 437 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या 13387 हो गई है, वहीं इससे 437 लोगों की मौत हो चुकी है। इस खतरनाक बीमारी से 1748 लोग ठीक भी हो चुके हैं। पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस के 628 केस और 17 मौतें दर्ज की गई हैं, वहीं कल यानी गुरुवार को 22 मौतें हुई थीं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख