लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि अगर केंद्र सरकार इस साल दिसंबर में चुनाव कराना चाहती है, तो समाजवादी पार्टी इसके लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी सरकार के कामकाज पर पूरा भरोसा है और जनता की निगाह में वह बाकी दलों के मुकाबले सबसे आगे होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम ही अगली सरकार बनाने जा रहे हैं। उनकी पार्टी एक वर्ष के अन्दर पूरे प्रदेश में 24 घण्टे बिजली देने के वादे को अपने चुनाव घोषणा पत्र में शामिल करेगी। उन्होंने यह बात सोमवार को यहां यूपी के विकास कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा किआगे समाजवादी प्रचार में तो पीछे हो सकते हैं लेकिन काम में सबसे आगे हैं। समाजवादी सरकार द्वारा अभी तक लगभग 18 लाख लैपटॉप का छात्र-छात्राओं के बीच में नि:शुल्क वितरण किया गया है। प्रदेश सरकार ने इतनी बड़ी योजना लागू की और इस योजना पर कोई उंगली भी नहीं उठा सकता। लैपटॉप के बिना ‘डिजिटल इण्डिया’ के सपने को पूरा नहीं किया जा सकता। अखिलेश ने कहा कि कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास जल्द कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेशवासियों को विभिन्न सरकारों के कामों के आकलन का मौका मिलेगा। दो अक्टूबर से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दौड़ेंगी गाडि़यां मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार ने बुनियादी ढांचे के विकास के साथ ही, पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा आदि के विकास के लिए काम किया है। प्रदेश सरकार का काम अब सबके सामने है।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे देश का सबसे लम्बा प्रवेश नियंत्रित एक्सप्रेस वे होने के साथ ही, सबसे कम समय में बनने वाला प्रोजेक्ट है। नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के आग्रह पर केवल 22 महीने में इसे पूरा किया जा रहा है। दो अक्टूबर से इस पर गाड़ियों का संचालन प्रारम्भ हो जाएगा।