ताज़ा खबरें
बजट को लेकर खड़गे का तंज: 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
बजट में खोखले नारे देकर जनता को धोखा देने की है कोशिश: कांग्रेस
विकसित भारत की बात जुमला,ध्यान भटकाने का प्रयास: अमिताभ दुबे
गुजरात दंगे की पीड़िता जाकिया जाफरी का 86 साल की उम्र में निधन
आयकर में छूट, किसानों-एमएसएमई सेक्टर के लिए कई अहम एलान
12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा: वित्त मंत्री

लखनऊ: एनआईए अधिकारी तंजील अहमद हत्याकांड समेत कई दूसरी कई वारदातों में वॉन्टेड अपराधी मुनीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने मुनीर को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। हत्या में नाम सामने आने के बाद से मुनीर फरार था। पुलिस ने उस पर 50,000 रुपये का इनाम भी रखा था। इस साल 3 अप्रैल की रात को शादी से लौटते वक्त तंज़ील अहमद की बिजनौर में हत्या कर दी गई थी। उनकी पत्नी को भी अपराधियों ने गोली मारी थी। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई थी। इससे पहले मुनीर पर 2015 में यूपी के धामपुर में 90 लाख की लूट का आरोप है। इसके अलावा मुनीर ने 29 नवंबर 2014 को अपने दोस्त आशुतोष के साथ मिलकर दिल्ली के कमला मार्केट इलाके के सिटी बैंक के एटीएम से डेढ़ करोड़ की लूट की थी। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पिछले हफ्ते आरोपी आशुतोष से पूछताछ की थी, जिसमें मुनीर के ठिकानों की लीड्स मिली थी। मुनीर ने 29 नवंबर 2014 को कमला मार्केट के सिटी बैंक के एटीएम से डेढ़ करोड़ रुपये की लूट की थी और गार्ड सत्येन्द्र सिंह की गोली मारकर हत्या की थी। पिछले हफ्ते मुनीर के एक साथी आशुतोष को दिल्ली पुलिस अलीगढ़ से लेकर आई थी। पूछताछ में आशुतोष ने यह बात बताई थी कि उसने मुनीर के साथ मिलकर दिल्ली की लूट को अंज़ाम दिया था।

इसी पूछताछ में मुनीर के पते के भी सुराग़ मिले थे। उसके बाद दिल्ली पुलिस के साथ-साथ यूपी एसटीएफ़ मुनीर की तलाश कर रही थी। लूट का सीसीटीवी फुटेज़ भी सामने आया था जिसमें आशुतोष और मुनीर हेलमेट पहनकर बाइक पर सवार दिखाई दे रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख