ताज़ा खबरें
बजट को लेकर खड़गे का तंज: 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
बजट में खोखले नारे देकर जनता को धोखा देने की है कोशिश: कांग्रेस
विकसित भारत की बात जुमला,ध्यान भटकाने का प्रयास: अमिताभ दुबे
गुजरात दंगे की पीड़िता जाकिया जाफरी का 86 साल की उम्र में निधन
आयकर में छूट, किसानों-एमएसएमई सेक्टर के लिए कई अहम एलान
12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा: वित्त मंत्री

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में स्थित वृन्दावन का विश्वविख्यात ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर की नवगठित प्रबंधन समिति जल्द ही मंदिर का जीर्णोद्धार कराकर उसे ज्यादा से ज्यादा जनहितैषी बनाने का कार्य करने जा रही है। मंदिर के सेवायत गोस्वामियों में से निर्वाचित सदस्यों उपाध्यक्ष रजत गोस्वामी व दिनेश गोस्वामी ने बताया कि समिति जल्द ही मंदिर का पूरी तरह से कायाकल्प करने जा रही है। उन्होंने बताया कि मंदिर के भवन के जीर्णोद्धार के साथ-साथ देश-विदेश से ठाकुरजी के दर्शनार्थ आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए कई कार्य कराए जाने प्रस्तावित हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर की अन्य स्थानों पर स्थित अचल संपत्ति के भी नए सिरे से रखरखाव एवं जीर्णोद्धार का कार्य कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि डेढ़ सदी पूर्व बने मंदिर का मुख्य भवन भी चूंकि कई स्थानों से जर्जर हो चुका है, इसलिए उसके सुदृढ़ीकरण का कार्य भी कराया जाना प्रस्तावित है। आगामी बैठक में इन सभी प्रस्तावों पर विचारोपरांत अमल शुरू करा दिया जाएगा। दूसरी ओर, मंदिर प्रबंध समिति के दूसरी बार अध्यक्ष चुने गए एडवोकेट नन्दकिशोर उपमन्यु ने फोन पर बताया कि इनके अलावा भी कई अन्य प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा।

रामपुर: समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आजम खान ने आरोप लगाया है कि भाजपा भगवान राम और राम मंदिर के मुद्दे का इस्तेमाल आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राजनैतिक फायदा लेने के लिए कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘अयोध्या राम की जन्मस्थली है लेकिन भाजपा नेताओं और प्रवचनकर्ताओं को विभिन्न राम मंदिरों में से असली राम मंदिर की पहचान करनी चाहिए।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव के नतीजे को भलीभांति जानती है। इसलिए वह राजनैतिक फायदा लेने के लिए भगवान राम और राम मंदिर के मुद्दे का इस्तेमाल करने के लिए दुर्भावनापूर्ण अभियान चला रही है।’’ खान यहां कल शाम इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा फैक्टरी का उद्घाटन करने से इतर मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। वह राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री और स्थानीय विधायक हैं। बहुजन समाज पार्टी के चिर प्रतिद्वंद्वी पर निशाना साधते हुए सपा नेता ने कहा, ‘‘या तो मायावती खुद बसपा से निकल जाएंगी या पार्टी कार्यकर्ता उन्हें बाहर का रास्ता दिखा देंगे क्योंकि पार्टी की महत्वपूर्ण हस्तियों ने बहनजी पर उनके गलत कार्यों के लिए दोषारोपण करना शुरू कर दिया है।’’ उन्होंने दावा किया कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 1952 के लोकसभा चुनाव में मौलाना अबुल कलाम आजाद की जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल शुरू किया था। खान ने आरोप लगाया कि जब आजाद ने निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया तो रामपुर का बहुत थोड़ा विकास हुआ।

लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): राज्‍यसभा सांसद राम जेठमलानी ने कहा है कि मोदी सरकार की विश्वसनीयता खत्म हो रही है। उन्‍होंने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी चुनाव हारेगी। वह रविवार को लखनऊ में समाजवादी सिन्धी समाज के प्रांतीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए आए थे। जेठमलानी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की छवि साफ-सुथरी है और वह देश का भविष्य हैं। पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में विदेशी बैंकों में जमा कालाधन वापस लाने समेत तमाम वादों के मद्देनजर उन्होंने नरेंद्र मोदी का सहयोग किया था, लेकिन अब वह खुद को इसके लिए गुनहगार और ठगा हुआ महसूस करते हैं। जेठमलानी ने कहा कि मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में उनका भी सहयोग रहा है, क्योंकि इस भाजपा नेता ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान विदेशी बैंकों में जमा धन को भारत वापस लाने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी कालाधन वापस नहीं लाए, जिसकी उन्हें काफी पीड़ा है। अब ऐसा लगता है कि मोदी अपना वादा पूरा नहीं करेंगे। पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा, 'मैं अपने आपको ठगा हुए महसूस करता हूं और खुद को गुनहगार मानता हूं कि मैंने मोदी की मदद की। मैं आपके बीच यह भी कहने आया हूं कि आप लोग प्रधानमंत्री की बातों का भरोसा ना करें।' सपा के राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि वह जेठमलानी का बहुत सम्मान करते हैं, क्योंकि वह हमेशा न्याय की बात करते हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव और मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनावी रणनीति को अंजाम देना शुरू कर दिया है। उन्‍होंने पार्टी की चुनावी तैयारियों के तहत जमीनी हकीकत से रूबरू होने के लिए 36 विधान परिषद सदस्यों को 18 मंडलों की ज़िम्मेदारी सौंपी है, जो पार्टी आलाकमान को 15 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। सपा मुखिया ने पार्टी के यूथ विंग को भी चुनाव के मद्देनज़र सक्रिय करने की रणनीति बनाई है। चुनावी तैयारियों को गति प्रदान करने के लिए सपा ने नौ जुलाई को अपने 64 विधान परिषद सदस्यों और और 63 जिला पंचायत अध्यक्षों को लखनऊ तलब किया गया है। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव इनके साथ बैठक कर उन्‍हें आवश्‍यक दिशा-निर्देश देंगे। जबकि 14 जुलाई को लखनऊ में पार्टी के युवा संगठनों की बैठक होगी। विधानसभा चुनाव 2017 की तैयारी को लेकर होने वाली इस बैठक को पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष एवं मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव सम्‍बोधित करेंगे। मुख्‍यमंत्री इन दिनों अपने परिवार के साथ लंदन गए हैं। वह पांच जुलाई को लखनऊ लौट आएंगे। विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने की रणनीति के तहत ही पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव ने जिताऊ और टिकाऊ प्रत्याशियों की खोज के लिए रणनीति बनाई है। जिसके तहत ही 36 एमएलसी को यूपी के 18 मंडलों का जिम्मा सौंपा गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख