ताज़ा खबरें
बजट को लेकर खड़गे का तंज: 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
बजट में खोखले नारे देकर जनता को धोखा देने की है कोशिश: कांग्रेस
विकसित भारत की बात जुमला,ध्यान भटकाने का प्रयास: अमिताभ दुबे
गुजरात दंगे की पीड़िता जाकिया जाफरी का 86 साल की उम्र में निधन
आयकर में छूट, किसानों-एमएसएमई सेक्टर के लिए कई अहम एलान
12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा: वित्त मंत्री

लखनऊ: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने केन्द्र में सत्तारूढ़ भाजपा में देश की अर्थव्यवस्था को लेकर सोच में गंभीर टकराव होने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि भाजपा अपने राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यन स्वामी के दावों का सामना करने के लिये खुद को तैयार नहीं कर पा रही है। खुर्शीद ने टेलीविजन कार्यक्रम में कहा, 'मैं मानता हूं कि जो भाजपा की सरकार का ढांचा है, उसका जो आधार है, उसमें बहुत सारी दरारें हैं। भाजपा के बहुत से नेता ऐसे हैं जिनके बयानों को प्रधानमंत्री जाहिर रूप से स्वीकार करने को तैयार नहीं रहते। अर्थव्यवस्था के सम्बन्ध में भी उनकी सोच में बहुत गम्भीर टकराव हैं।' उन्होंने कहा, 'सुब्रमण्यन स्वामी जो कह रहे हैं, उसके कुछ तथ्य होंगे, कुछ बुनियाद होगी। उनका सामना करने के लिये भाजपा स्पष्ट रूप से खुद को तैयार नहीं कर पा रही है। कहीं ना कहीं कोई कमजोरी जरूर है। अगर नहीं है तो वह खुलकर बताए।' स्वामी के आरोपों की जांच की कांग्रेस की मांग पर खुर्शीद ने कहा, 'स्वामी के आरोपों की जांच इसलिये जरूरी है क्योंकि सरकार उसका जवाब नहीं दे पा रही है। कम से कम उनकी बात का स्पष्ट जवाब दे दें या फिर जांच करा दें।' पूर्व विदेश मंत्री ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में अभी कांग्रेस को बहुत काम करना है लेकिन वह हरियाणा, राजस्थान या गुजरात में पूरी तरह तैयार है।

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में चाहे जो भी जीते मगर भाजपा नहीं जीतेगी, यह तय है। कांग्रेस मुक्त भारत का सपना कभी पूरा नहीं होगा। इतना मुझे विश्वास है।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख