ताज़ा खबरें
बजट को लेकर खड़गे का तंज: 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
बजट में खोखले नारे देकर जनता को धोखा देने की है कोशिश: कांग्रेस
विकसित भारत की बात जुमला,ध्यान भटकाने का प्रयास: अमिताभ दुबे
गुजरात दंगे की पीड़िता जाकिया जाफरी का 86 साल की उम्र में निधन
आयकर में छूट, किसानों-एमएसएमई सेक्टर के लिए कई अहम एलान
12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा: वित्त मंत्री

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव और मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनावी रणनीति को अंजाम देना शुरू कर दिया है। उन्‍होंने पार्टी की चुनावी तैयारियों के तहत जमीनी हकीकत से रूबरू होने के लिए 36 विधान परिषद सदस्यों को 18 मंडलों की ज़िम्मेदारी सौंपी है, जो पार्टी आलाकमान को 15 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। सपा मुखिया ने पार्टी के यूथ विंग को भी चुनाव के मद्देनज़र सक्रिय करने की रणनीति बनाई है। चुनावी तैयारियों को गति प्रदान करने के लिए सपा ने नौ जुलाई को अपने 64 विधान परिषद सदस्यों और और 63 जिला पंचायत अध्यक्षों को लखनऊ तलब किया गया है। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव इनके साथ बैठक कर उन्‍हें आवश्‍यक दिशा-निर्देश देंगे। जबकि 14 जुलाई को लखनऊ में पार्टी के युवा संगठनों की बैठक होगी। विधानसभा चुनाव 2017 की तैयारी को लेकर होने वाली इस बैठक को पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष एवं मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव सम्‍बोधित करेंगे। मुख्‍यमंत्री इन दिनों अपने परिवार के साथ लंदन गए हैं। वह पांच जुलाई को लखनऊ लौट आएंगे। विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने की रणनीति के तहत ही पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव ने जिताऊ और टिकाऊ प्रत्याशियों की खोज के लिए रणनीति बनाई है। जिसके तहत ही 36 एमएलसी को यूपी के 18 मंडलों का जिम्मा सौंपा गया है।

ये सभी 36 एमएलसी 18 मंडलों की रिपोर्ट सपा मुखिया को सौंपेंगे। पार्टी ने दो एमएलसी को एक मंडल की रिपोर्ट तैयार करने की ज़िम्मेदारी दी है, जो कि 15 दिन में अपनी रिपोर्ट तैयार करके मुलायम सिंह यादव को सौंप देंगे। फि‍लहाल नौ मंडलों के प्रभारियों को जिम्‍मेदारी सौपी जा चुकी है। पार्टी ने देवीपाटन मंडल सुनील सिंह साजन और राम अवध यादव, लखनऊ मंडल असीम यादव और संतोष यादव, फैजाबाद मंडल आनंद भदौरिया और शशांक यादव, बस्ती मंडल हीरालाल यादव और राजेश यादव, गोरखपुर मंडल विजय यादव और महफजुर्रहमान, वाराणसी मंडल राजपाल कश्यप और रणविजय सिंह, मेरठ मंडल विरेंद्र सिंह और राकेश यादव, सहारनपुर मंडल संजय लाठर और नरेंद्र भाटी तथा अलीगढ़ मंडल ठाकुर उदयवीर सिंह और अरविंद प्रताप को रिपोर्ट तैयार करने की जिम्‍मेदारी सौंपी दी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख