ताज़ा खबरें
बजट को लेकर खड़गे का तंज: 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
बजट में खोखले नारे देकर जनता को धोखा देने की है कोशिश: कांग्रेस
विकसित भारत की बात जुमला,ध्यान भटकाने का प्रयास: अमिताभ दुबे
गुजरात दंगे की पीड़िता जाकिया जाफरी का 86 साल की उम्र में निधन
आयकर में छूट, किसानों-एमएसएमई सेक्टर के लिए कई अहम एलान
12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा: वित्त मंत्री

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने बसपा को ‘नोट छापने की मशीन’ बनाये जाने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह के आरोप को घोर जातिवादी और ईर्ष्यापूर्ण मानसिकता की निशानी करार दिया है। मायावती ने आज (रविवार) यहाँ आयोजित पार्टी के उत्तर प्रदेश इकाई के पदाधिकारियों तथा वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि बसपा को नोट छापने वाली मशीन बना दिये जाने का भाजपा का आरोप घोर जातिवादी व ईर्ष्यापूर्ण मानसिकता का द्योतक है। उन्होंने कहा कि बसपा ने बहुजन समाज को ‘लेने वाले’ से ‘देने वाला’ समाज बनाया। पार्टी उन्हीं के थोड़े-थोड़े आर्थिक सहयोग से अपने मानवतावादी अभियान को लगातार आगे बढ़ा रही है, जबकि खासकर भाजपा, कांग्रेस और उनकी सरकारें बड़े-बड़े पूंजीपतियों से धन लेने के कारण उनकी गुलामी करती हैं। गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कल मऊ में अतिपिछड़ा-अतिदलित भागीदारी जागरूकता महापंचायत में बसपा मुखिया मायावती पर अपनी पार्टी को नोट छापने की मशीन बना देने का आरोप लगाया था। बसपा अध्यक्ष ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ग़रीबों, मज़दूरों, किसानों, दलितों, पिछड़ों तथा धार्मिक अल्पसंख्यकों में से खासकर मुस्लिम और ईसाई समाज के लोगों के हितों के खिलाफ तथा पूंजीपतियों के लिये ही काम करने की वजह से अपनी विश्वसनीयता खोती जा रही है।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए नरेंद्र मोदी मंत्रिपरिषद में हाल में शामिल की गईं स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आज दावा किया कि राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन ही एकमात्र विकल्प है क्योंकि जनता समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कथित ‘गुंडाराज एवं कुशासन’ से त्रस्त हो चुकी है। सोशल मीडिया में शेयर हो रहे कथित मुस्लिम विरोधी ट्वीट विवाद के संदर्भ में अनुप्रिया ने कहा कि किसी ने उनका फर्जी अकाउंट बनाकर ये ट्वीट किए थे तथा उन्होंने इसको लेकर दिल्ली पुलिस से शिकायत की और पुलिस ने ऐसा करने वाले व्यक्ति की शिनाख्त भी कर ली है। हाल ही में मोदी मंत्रिपरिषद के विस्तार में मिर्जापुर से सांसद एवं ‘अपना दल’ की नेता अनुप्रिया को बतौर राज्य मंत्री शामिल किया गया। कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में पिछड़े वर्ग के मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए अनुप्रिया को मंत्रिपरिषद में जगह दी गई है। अनुप्रिया ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में हमारी कोशिश होगी कि जनता को सपा के गुंडाराज और कुशासन से मुक्ति मिले। लोग सपा और बसपा के गुंडाराज और कुशासन से तंग आ चुके हैं। ऐसे में भाजपा और अपना दल का गठबंधन एकमात्र विकल्प है। हमें पूरी उम्मीद है कि राज्य में भाजपा के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।’

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सभी धर्मनिरपेक्ष शक्तियों के एकजुट होकर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लडने की जोरदार अपील करते हुए आज कहा कि वे इसको लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव को मनाने का प्रयास करेंगे। ईद मिलन को लेकर जमीअत उलेमा बिहार द्वारा पटना में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लालू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी की करारी हार के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष दल एकजुट होकर चुनाव लडें। इसके लिए वे अपने समधी मुलायम सिंह यादव को मनाएंगे। उन्होंने कहा कि टोपी पहनने से इंकार करने वाले प्रधानमंत्री ने दुबई मस्जिद भ्रमण के दौरान किससे मिले या क्या समझौता किया, इसका खुलासा वह आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा के दौरान करें। लालू ने कहा कि देश की आजादी की लडाई से लेकर अब तक जब भी दंगे-फसाद बढाने की दौरान जमाअत उलेमा ए हिंद के लोगों की सकारात्मक भूमिका रही है। उन्होंने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की आजादी में सभी समुदायों हिंदु, मुसलमान, सिख और ईसाई भाईयों का योगदान रहा है और उस समय ये लोग नहीं थे जो आज हिंदू राष्ट्र की थोथी दलील दे रहे हैं। लालू ने कहा ऐसे लोग राष्ट्रीय तिरंगा को भी नहीं मानते और भगवा ध्वज फहराना चाहते हैं। स्वदेशी जागरण मंच के गोविंदाचार्य और रामबहादुर राय ने मौजूदा संविधान को बदलने को लेकर हाल में जो बयान दिया है उससे उनकी मंशा नया संविधान बनाने के लिए वर्तमान संसद को संविधान में बदल देने की है।

लखनऊ: विधानसभा चुनाव जीत कर सत्ता में वापसी की कोशिश में लगे समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज (शनिंवार) पार्टी पदाधिकारिओं की जमकर खिचाई की। उन्होंने अपने कारनामों से पार्टी की छवि खराब कर रहे नेताओं को सुधर जाने की चेतावनी दी है। मुलायम सिंह ने कहा, जो लोग लूट-खसोट में लगे हैं, वह यह काम करना बंद करें। मुलामय बोले, 'आप लोग सुधर जाइए, वरना सख्त कार्रवाई होगी। अगर यह रवैया रहा तो चुनाव जीतना मुश्किल हो जाएगा। अब निजी काम छोड़कर चुनाव के लिए लग जाइए।' मुलायम ने यह बात शनिवार को पार्टी दफ्तर में विधान परिषद सदस्यों व जिला पंचायत अध्यक्षों की बैठक में कही। मुलायम ने बैठक में मौजूद एमएलसी व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काम की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने जनता से किए वायदे पूरे किए हैं अब जरूरत इन्हें जनता को बताने की है। बंद कमरे में हुई इस अहम बैठक में मुलायम का रवैया खासा सख्त रहा। चौबीस घंटे पहले ही उन्होंने पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा पैसे के लिए दबंगई करने व जमीन पर कब्जा करने पर नाराजगी जाहिर की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख