ताज़ा खबरें
बजट को लेकर खड़गे का तंज: 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
बजट में खोखले नारे देकर जनता को धोखा देने की है कोशिश: कांग्रेस
विकसित भारत की बात जुमला,ध्यान भटकाने का प्रयास: अमिताभ दुबे
गुजरात दंगे की पीड़िता जाकिया जाफरी का 86 साल की उम्र में निधन
आयकर में छूट, किसानों-एमएसएमई सेक्टर के लिए कई अहम एलान

बुलंदशहर: यहाँ हाईवे पर मां बेटी के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस ने 18 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। मुख्य संदिग्ध की पहचान का दावा किया जा रहा है। यूपी के प्रधान सचिव (गृह) देबाशीष पांडा और डीजीपी जावेद अहमद घटनास्थल पहुंच गए हैं। बुलंदशहर गैंगरेप पर डीजीपी ने प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा है कि तीन लोगों को पीड़ित पक्ष ने पहचान लिया है और इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सवाल किया है कि आखिर पुलिस गश्त कहां था। खबरों के अनुसार यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने 24 घंटों मे आरोपियों को पकड़ने के पुलिस को निर्देश दिए हैं। डीजीपी जावेद अहमद ने कहा कि हमने घटना स्थल का दौरा किया है और हम पीड़ित के परिवार से भी मिलेंगे। महिला आयोग की सदस्य बुलंदशहर पहुंचीं, उन्होंने वहां पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई। कई पुलिस अफसरों पर मोबाइल स्विच आफ करने का भी आरोप लगाया। सीएम ने घटना की जानकारी होते ही तुरंत डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और आला अधिकारियों को तलब किया। घटना की जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए आसपास के दोनों थानेदारों को निलंबित करने के निर्देश दिए। इस बीच, एडीजी लॉएंड आर्डर ने दावा किया है मुख्य संदिग्ध की पहचान हो गई है। जल्दी ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

मुजफ्फरगनर: कथित गोहत्या की खबर के बाद भीड़ ने यहां कांधला गांव में एक घर पर हमला कर दिया जिसके बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया। गोहत्या के आरोप में पुलिस ने एक परिवार के चार सदस्यों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि यह समस्या कल शाम उस समय शुरू हुई जब गुस्साये स्थानीय ग्रामीण जिशान कुरैशी के घर के बाहर एकत्र हो गये और उन पर एवं उनके परिवार के सदस्यों पर गोहत्या का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि भीड़ ने कुरैशी के घर को नुकसान पहुंचाया और इसमें आग लगाने का प्रयास किया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और हालात पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि जब भीड़ घर के बाहर पहुंची, कुरैशी अपनी पत्नी शहनाज और दो अन्य लोगों सद्दाम और मोटा के साथ घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि परिवार के सदस्यों के खिलाफ कथित गोहत्या का एक मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि तनाव व्याप्त होने के कारण गांव में भारी पुलिस बलों को तैनात किया गया है।

बुलंदशहर: कोतवाली देहात क्षेत्र में हाईवे पर मां-बेटी से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर 10 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें चार बावरिया भी शामिल हैं। इन सभी से गहन पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा शासन स्तर से सीओ सिटी हिमांशु गौरव का तबादला मेरठ कर दिया गया है। आईजी मेरठ जोन सुजीत पाण्डेय ने शनिवार देर रात बुलंदशहर पहुंच कर घटना पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने घटना के जल्द खुलासे के लिए एसएसपी और तीनों अपर पुलिस अधीक्षकों के साथ पुलिस लाइन में बैठक की। गौरतलब है कि शुक्रवार रात को नोएडा से कार से शाहजहांपुर अरिष्टि में जा रहे परिवार को कोतवाली देहात क्षेत्र में दोस्तपुर गांव के निकट फ्लाईओवर के पास 6-7 बदमाशों ने कब्जे में ले लिया। इन सभी को बंधक बनाकर खेतों में ले जाया गया। वहां परिवार की एक महिला और उसकी 15 साल की बेटी के साथ गैंगरेप किया गया। घटना के बाद एसएसपी वैभव कृष्ण ने देहात कोतवाल को पहले लाइन हाजिर और फिर सस्पेंड कर दिया। पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है। पुलिस की अभी तक की जांच में शक बावरियों पर गहरा रहा है।पूर्व में भी बावरिया लूटपाट के बाद हत्या या रेप की घटना को अंजाम देते रहे हैं। मेरठ जोन के आईजी सुजीत पांडेय का कहना है कि पुलिस की टीम खुलासे को लगी हुई हैं।घटना का शीघ्र खुलासा होने की उम्मीद है।हाईवे पर गश्त बढाने के निर्देश दिए गए हैं।

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कहा कि भाजपा को यूपी में अपनी बाजी हारती हुई साफ नज़र आ रही है। इस कारण अब वह धर्म की आड़ में भी राजनीति करने का प्रयास कर रही है। इसके तहत ही पर्दे के पीछे से 'बौद्ध धर्म यात्रा' शुरू की गई है। परंतु इसके विरोध को देखते हुए अब भाजपा ने गुलामी की मानसिकता रखने वाले कुछ दलित व पिछड़े वर्ग के नेताओं को आगे करके अपनी स्वार्थ की राजनीति शुरू कर दी है। शनिवार को एक बयान जारी कर रिपब्लिकन पार्टी आफ इण्डिया (आरपीआई) नेता रामदास अठावले पर हमला बोलते हुए बसपा अध्यक्ष ने कहा है कि वह यूपी में दलित वोटों में सेंध लगाने में नाकामयाब भाजपा के हाथों में खेल रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि वह समय आने पर करोड़ों दलितों के साथ कांशीराम की इच्छा के मुताबिक बौद्ध धर्म अपनाएंगी। मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी में दलित वोटों को बांटने के लिए जिन कुछ गुलाम मानसिकता वाले लोगों को अपनी सरकार में मंत्री बनाया है, उनमें अठावले भी एक हैं। जिन्हें बाबा साहब अंबेडकर व उनके मानवतावादी मूवमेंट के बारे में कुछ मालूम नहीं है। लोगों को बरगलाने के लिए मेरे बौद्ध धर्म अपनाने के बारे में गलत बयान दे रहे हैं और यह कह कर वह भाजपा के हाथों में खेल रहे हैं। बोलने से पहले अठावले को इस बात का अध्ययन करना चाहिए कि बाबा साहब ने काफी पहले संकल्प लेने के बावजूद अपने देहांत के ठीक पहले ही बौद्ध धर्म को क्यों अपनाया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख