ताज़ा खबरें
बजट को लेकर खड़गे का तंज: 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली

लखनऊ: जेल से छूटकर यहाँ पहुंचे दयाशंकर सिंह बसपा पर जमकर बरसे। रविवार को प्रेस क्लब में वार्ता के दौरान दयाशंकर सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती को खुली चुनौती दी। उन्होंने कहा कि.. सूबे में कुल 403 विधानसभा सीट हैं। मायावती किसी भी सामान्य सीट से मेरी पत्नी स्वाति के खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं। स्वाति निर्दलीय चुनाव जीत कर दिखाएगी। मायावती पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के सवाल पर दयाशंकर ने कहा कि.. मैंने अपने बयान पर माफी मांग ली थी। इसके बाद भी मुझे सजा मिली, मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ, अपराधियों की तरह मुझे गिरफ्तार करके जेल भेजा गया। वहीं बसपा नेताओं ने मेरी पत्नी, बेटी व मां के खिलाफ जो टिप्पणी की उस पर मायावती ने माफी नहीं मांगी। दयाशंकर ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि बसपा नेताओं की गिरफ्तारी में पुलिस तत्परता क्यों नहीं दिखा रही है।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक आबिद रजा को आज (रविवार) पार्टी तथा विधानसभा मण्डल दल से निलम्बित कर दिया गया। सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां बताया कि पार्टी के प्रान्तीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा की बदायूं जिला इकाई के प्रस्ताव पर विचार करते हुए बदायूं से विधायक आबिद रजा को पार्टी तथा विधानसभा मण्डल दल से निलम्बित कर दिया है। उन्होंने बताया कि बदायूं की समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी की शनिवार को हुई बैठक में रजा पर पार्टी विरोधी गतिविधियों, अवैध कार्यो तथा पार्टी संगठन के निर्देशों के विपरीत कार्यो में लिप्त होने के आरोप लगाते हुए कार्यवाही का प्रस्ताव किया गया था। गौरतलब है कि बदायूं सदर सीट से सपा विधायक दर्जाप्राप्त राज्य मंत्री रजा ने बसपा से विधानसभा का टिकट  तय होने के बाद बदायूं से सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उनका का नाम लिये बगैर उन पर गोकशी में लिप्त होने के आरोप लगाया। 

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने दो अध्यादेशों को मंजूरी दे दी है। राजभवन की ओर से आज (रविवार) यहां जारी बयान के अनुसार राज्यपाल ने ‘बेनेट विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश अध्यादेश 2016’ तथा ‘आईआईएमटी विश्वविद्यालय, मेरठ, उत्तर प्रदेश अध्यादेश, 2016’ को हरी झंडी दे दी है। बयान के मुताबिक, दोनों अध्यादेश उच्च शिक्षा से जुड़े हैं और मौजूदा सत्र में प्रवेश प्रक्रिया की तात्कालिकता को देखते राज्यपाल ने मंत्रिमण्डल के प्रस्ताव के कानूनी परीक्षण के बाद अपनी स्वीकृति प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि बेनेट विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश अध्यादेश, 2016 से संबंधित फाइल राज्यपाल के पास गत पांच अगस्त को तथा आईआईएमटी विश्वविद्यालय, मेरठ, उत्तर प्रदेश अध्यादेश, 2016 से संबंधित पत्रावली छह अगस्त को अनुमोदन के लिये राजभवन को प्राप्त हुई थी।

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में रिश्वत देने से मना करने पर दो युवक को पुलिस ने न सिर्फ कथित तौर पर पीटा बल्कि उन्हें तालाब में भी धक्का दे दिया और उनके डूबने तक चुपचाप देखती रही। इससे गुस्साए स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी पर ही पांच पुलिसवालों की धुनाई कर दी। पुलिस अधीक्षक देव रंजन सिंह ने बताया कि घिरोर इलाके के कोसमा कस्बे में फिरोजाबाद निवासी युवक दिलीप यादव (18) और पंकज यादव (19) ट्रैक्टर-ट्राली से ईंटे ढो रहे थे। रास्ते में कोसमा चौराहे पर पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि पुलिस के रोकने पर युवकों ने ट्रैक्टर-ट्राली रोकने के बजाय उसकी रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस ने उनका पीछा किया तो बचने की कोशिश में वे दोनों ट्रैक्टर से उतरकर भागे और एक तालाब में कूद गये। थोड़ी देर बाद वे दोनों डूब गये। इस घटना से नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने कोसमा पुलिस चौकी पर धावा बोल दिया और पुलिसकर्मियों की कथित रूप से पिटाई की। सिंह ने बताया कि उन्होंने इस मामले में कोसमा चौकी के प्रभारी उदयवीर सिंह समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया है।इस बीच, मृत युवकों के परिजन का आरोप है कि पुलिस ने लड़कों की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद शवों को तालाब में फेंक दिया। दो युवकों की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में चार पुलिसकर्मियों समेत आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख