ताज़ा खबरें
बजट को लेकर खड़गे का तंज: 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली

कप्तानगंज (बस्ती): एक चाय की दुकान पर हुए मामूली विवाद को लेकर अयोध्या जा रहे कांवडि़ए शनिवार को हिंसक हो गए। उस दौरान फोर लेन से जो भी गुजरा, उन्होंने उसकी गाड़ी तोड़ी और मारा पीटा। गोरखपुर के जिला जज की गाड़ी को भी तोड़ते हुए उन्होंने उन पर और साथ मौजूद एसीजेएम पर हमला बोल दिया। कई सिपाहियों को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। जिला जज के गनर संजय चौहान की तहरीर पर अज्ञात कांवडि़यों के खिलाफ मारपीट, बलवा, तोड़फोड़, 7 सीएलए, सरकारी काम में बाधा आदि की धाराओं में रपट दर्ज की गई है। सौ से अधिक उग्र कांवडि़ये करीब पौन घंटे तक तांडव मचाते रहे। उन्होंने कई अफसरों की गाड़ी और पांच नागरिकों की बाइक तोड़ दी। उनके आतंक से कस्बे की दुकानें बंद हो गईं। वहां मौजूद पुलिस वाले डर कर भाग गए या तमाशबीन बने रहे। कांवडि़ए इतने उग्र थे कि उन्होंने अफसरों की नीली बत्ती लगी गाडि़यों को भी नहीं बख्शा। उन्होंने सीआरओ बस्ती व गोरखपुर से ड्यूटी में आए सीओ सुखवीर सिंह की गाड़ी को भी तोड़ डाला। तांडव की सूचना पा कर पांच थानों की फोर्स के साथ पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए लेकिन लगभग 45 मिनट तक वे बेबस बने रहे। कई गाडि़यों के सायरन की आवाज सुन कांवडि़यों ने समझा कि पीएसी आ रही है। तब वे खुद से तितर-बितर हो गए। इसके बाद फोर्स ने फोर लेन पर हालात सामान्य किया। घंटे भर बाद डीएम, एसपी भी आ गए। उन्होंने फोर्स और अफसरों को जरूरी निर्देश दिए।

घायल जिला जज चैतन्य कुमार कुलश्रेष्ठ को उग्र कांवडि़यों के बीच से निकाल कर स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया गया। कार का टूटा शीशा लगने से उनके गले की नस कट गई जिससे काफी खून बहा। डाॠक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। एसीजेएम डीपी सिंह को भी चोट आई है। जिला जज मीटिंग में शामिल होने लखनऊ जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक कस्बे में भुड़कुल की दुकान पर कुछ कांवडि़ए करीब चार बजे नाश्ता कर रहे थे। एक कांवडि़ए के हाथ से पानी भरा जग छूट कर नीचे गिर गया। भुड़कुल ने इस पर नाराजगी जताई तो कांवडि़ए भड़क गए। उन्होंने दुकान में बवाल शुरू कर दिया। वहां मौजूद एक सिपाही ने रोकना चाहा तो वे तोड़फोड़ करने लगे। देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख