ताज़ा खबरें
महाकुंभ हादसा:अस्पतालों के बाहर खड़े परिजनों को नहीं दिया जा रहे शव

लखनऊ: कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने यूपी में विपक्षी दलों पर सीधा हमला बोलते हुए कहा है कि सपा, बसपा और भाजपा तीनों दलों ने समाज को बांटने का काम किया है। किसी दल ने जाति के नाम पर तो किसी ने धर्म के नाम पर समाज को तोड़कर सत्ता हासिल की है। समाज को बांटना सबसे बड़ा अपराध है। 27 सालों में प्रदेश में भाजपा, सपा व बसपा की सरकारें रहीं। इस दौरान प्रदेश के लोगों को केवल निराशा ही मिली। आजाद ने कहा कि कांग्रेस के पास सिर्फ एक ताकत थी और वह थी सबको साथ लेकर काम करना. कांग्रेस ने जिस समाज को बनाया उसे इन दलों ने बांट दिया। इसलिए कांग्रेस अब दोबारा आई है। हम यूपी और देश में सबको जोड़कर एक नया समाज बनाएंगे। कांग्रेस की '27 साल यूपी बेहाल' के दूसरे चरण की दो यात्राओं को हरी झंडी देने से पूर्व प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में आजाद ने कहा कि इन तीनों दलों ने हमेशा तोड़ने की राजनीति की है। लेकिन हम तोड़ने नहीं जोड़ने आए हैं। हम पटरी से उतरी यूपी के विकास की गाड़ी को पटरी पर लाने आए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गांधी, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का बलिदान दिया है। प्रेसवार्ता में कई सवालों से चिढ़े आजाद ने एक सवाल के जवाब में कहा कि धर्म की राजनीति करने वाले हमेशा तोड़ने की बात करते हैं। कांग्रेस के यूपी प्रभारी आजाद ने कहा कि यूपी विधानसभा का चुनाव हम सरकार बनाने के लिए लड़ रहे हैं न कि संख्या बढ़ाने के लिए।

लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के हिन्दुओं की आबादी के सिलसिले में दिये गये बयान को लेकर कांग्रेस ने उन पर हमला करते हुए कहा है कि भागवत से इसके अलावा और क्या उम्मीद की जा सकती है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम नबी आजाद ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में भागवत के मुसलमानों की जनसंख्या दर ज्यादा होने संबंधी एक बयान के बारे में पूछे गये सवाल पर कहा, ''वह (भागवत) धर्म की ही खाते हैं...वह और क्या बात करेंगे। वह रोजगार की बात करते, महंगाई की बात करते.. मगर वह ऐसा नहीं करते।'' उन्होंने कहा कि भागवत अपनी हर बात और हर शब्द में तोड़ने की ही बात करते हैं। मालूम हो कि भागवत ने शनिवार को आगरा में शिक्षकों के एक कार्यक्रम में देश में मुसलमानों के मुकाबले हिन्दुओं की आबादी वृद्धि दर में कमी संबंधी एक सवाल पर कहा था, ''कौन सा कानून कहता है कि हिन्दुओं की आबादी नहीं बढ़नी चाहिये। जब दूसरों की आबादी बढ़ रही है तो हिन्दुओं को किसने रोका है।''

आगरा: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने कहा कि भाजपा आरक्षण ख़त्म करने की साज़िश कर रही है और इनके शासन में दलितों और मुसलमानों पर अत्याचार हो रहा है। साथ ही मायावती ने कहा कि भाजपा सरकार के दो साल हो गए पर अब तक महंगाई क़ाबू में नहीं है। यहाँ बसपा की महारैली में पहुंची मायावती शुरू से ही आक्रामक अंदाज में नज़र आईं। उन्होंने अपने विरोधियों को तमाम मुद्दों पर घेरा पर मुख्य रूप से उनके निशाने पर भाजपा रही। उन्होंने कहा कि यूपी में इतने साल शासन के बाद भी भाजपा संघ के एजेंडे पर चलती है, विकास पीछे छूट जाता है। वहीं सवर्ण आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस की नीयत में खोट बताया । आज वे कोठी मीना बाजार स्थित विशाल मैदान में होने वाली रैली में तय समय से करीब सवा घंटा देर से पहुंचीं। इसके बाद उन्होंंने माइक संभाला और अपने चिर परिचित अंदाज़ में लिखित भाषण पढ़ना शुरू किया। उन्होंने कहा कि सपा और भाजपा की मिलीभगत को वह जनता के सामने लाएगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के अच्छे दिन अभी भी नहीं आए। गरीबों को सस्ता राशन नही मिल रहा। मकान नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने जनता से पूछा कि दो साल में मजदूरों की मजदूरी कितनी बढ़ाई। क्या किसानों की आय दोगुनी हुई। ऊपर से लैंड बिल ऐसा लाए जो किसानो को मंजूर नहीं था। छोटे व्यापारी तबाह हो रहे हैं। मोदी सरकार ने कर्ज माफ भी किया तो धन्ना सेठों का। मायावती ने कहा कि जनहित और जनकल्याण के मामले में मोदी सरकार पूरी तरह विफल रही।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के 'प्रथम परिवार' में सब कुछ ठीक-ठाक होने का संदेश देने के एक दिन बाद शनिवार को मीडियाकर्मियों को परिवार में कलह पैदा करने की कोशिशों के बजाय खबरों पर ध्यान देने की नसीहत दी। अखिलेश ने अवध शिल्पग्राम के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा, 'ऐसे मीडियाकर्मी भी हैं, जो मुझसे मिलते हैं तो मेरे काम की तारीफ करते है और जब चाचा (वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव) से मिलते हैं, तो उनकी तारीफ करते है...मुझसे कहते है कि मेरे निर्णय अच्छे हैं और चाचा से कहते हैं कि उनके निर्णय अच्छे हैं।' समाजवादी पार्टी में माफिया से राजनेता बने मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल के विलय को लेकर चाचा शिवपाल के साथ मतभेद की चर्चाओं के बीच शनिवार को दोनों एक मंच पर थे और दोनों ने एक-दूसरे की जमकर तारीफ की। अखिलेश ने मीडिया पर तंज कसते हुए कहा, 'अरे पत्रकार साथियों आप अपनी खबर चलाओ, क्यों झगड़ा करा रहे हो।' उन्होंने तंज में मजाक का भी पुट देते हुए आगे कहा, 'प्रजातंत्र (डेमोक्रेसी) में बहुत सी चीजों के प्रति सजग रहना पड़ता है, जिनमें मीडिया भी शामिल है...न जाने कब खबरों को ब्रेकिंग न्यूज बना दें।' गौरतलब है कि मतभेद की चर्चाओं के बीच शुक्रवार को शिवपाल ने मुख्यमंत्री आवास जाकर अखिलेश से लंबी मुलाकात की थी और बाहर निकल कर उन्होंने मुख्यमंत्री के कामकाज की जमकर तारीफ की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख