ताज़ा खबरें
महाकुंभ हादसा:अस्पतालों के बाहर खड़े परिजनों को नहीं दिया जा रहे शव

बलिया: केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधों के लिए पुलिस के राजनीतिक इस्तेमाल को जिम्मेदार ठहराते हुए आज कहा कि सूबे को अराजकता और हिंसा मुक्त करने के लिए केंद्र सरकार पर्याप्त सुरक्षा बल मुहैया करने को तैयार है। सिंह ने सलेमपुर में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्हें उत्तर प्रदेश में अपराध की स्थिति को लेकर सबसे ज्यादा चिंता रहती है। प्रदेश में बढ़ते अपराधों के लिये पुलिस का राजनैतिक दुरूपयोग मुख्य रूप से जिम्मेदार है। यह सिलसिला रुकना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस का राजनैतिक उपयोग रोककर उसे निर्भीकता के साथ काम करने दिया जाये तो वह बड़े से बड़े शातिर अपराधी को काबू में करने में सक्षम है। विकास के लिये कानून-व्यवस्था का चुस्त-दुरुस्त होना सबसे आवश्यक है। बलिया और देवरिया की सरहद से सटे सलेमपुर में आज पूर्व सांसद हरिकेवल प्रसाद की पुण्य तिथि के मौके पर आयोजित सभा में सिंह ने कहा कि वर्ष 2015 में उत्तर प्रदेश में महिलाओं के विरुद्घ 35727 अपराधिक वारदात के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य सरकार अगर चाहे तो सूबे को अराजकता और हिंसा मुक्त करने के लिए केंद्र सरकार पर्याप्त सुरक्षा बल मुहैया करने को तैयार है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव पद से हटाये गये वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक सिंघल को राज्य सतर्कता आयोग एवं प्रशासनिक न्यायाधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सरकारी प्रवक्ता ने आज (गुरूवार) बताया कि प्रमुख सचिव (चिकित्सा शिक्षा) एवं लखनऊ के आयुक्त अनूप चंद्र पाण्डेय को वित्त विभाग में प्रमुख सचिव बनाया गया है। वह वित्त आयुक्त का पद भी संभालेंगे। पाण्डेय के पास चिकित्सा शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। उन्होंने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास सचिव भुवनेश कुमार को लखनउ के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है।

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने भरोसा जताया है कि पार्टी में जल्द सब ठीक हो जायेगा। उनका कहना है कि इससे पहले भी कई बार ऐसा हुआ है, पर उन्होंने सब से बातकर मामले को सुलझाया है। इस बार भी सब ठीक कर दूंगा। ये बात उन्होंने एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले घर पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान कही। मुलायम सिंह यादव परिवार के सदस्यों और पार्टी नेताओं से मिलने के लिए गुरुवार दोपहर को लखनऊ रवाना हो गए। मुलायम सिंह परिवार के लोगो से बातचीत करने के बाद शनिवार को संसदीय दल की बैठक बुला सकते है। सपा अध्यक्ष के लखनऊ रवाना होने से पहले गुरुवार को सांसद धर्मेंद्र यादव ने उनसे मुलाकात की। इसके बाद सुब्रत राय सहारा भी मुलायम सिंह से मिलने उनके घर पहुंचे। चर्चा थी कि शिवपाल यादव एक बार फिर पार्टी अध्यक्ष से मिल सकते हैं, पर वो भी गुरुवार को लखनऊ निकल गए।

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच पारिवारिक तकरार के कारण छाए संकट के बादल अभी पूरी तरह छंटे नहीं हैं। सपा में कलह पर पार्टी के वरिष्‍ठ नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि समाजपार्टी पार्टी में कोई संकट नहीं है। पार्टी में किसी तरह का झगड़ा नहीं है। पार्टी पूरी तरह एकजुट है और सबकुछ ठीक है। लखनऊ में आज मीडिया से बातचीत में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने कहा कि समाजपार्टी पार्टी में कोई संकट नहीं है और न ही किसी तरह का कोई झगड़ा नहीं है। अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश सपा प्रमुख पद से हटाना पार्टी नेतृत्व की चूक है, हालांकि यह चूक जानबूझ कर नहीं की गई। उन्‍होंने कहा कि अखिलेश को हटाए जाने से गलतफहमी पैदा हुई है, मामले को समाधान कर लिया जाएगा। हालांकि, उन्‍होंने यह भी कहा कि इस मामले को लेकर सपा संसदीय बोर्ड की बैठक की अब नहीं होगी। रामगोपाल ने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) जो फैसला करेंगे वो सबको मंजूर है। नेताजी की बात को कोई चुनौती नहीं दे सकता है। मुलायम और अखिलेश के बीच अभी बात होनी है। अखिलेश से बात करने के बाद नेताजी फैसला लेंगे। ये मुलाकात एक या दो दिन में हो जाएगी। इस मुलाकात के बाद सभी तरह की बातों पर विराम लग जाएगा। हालांकि, उन्‍होंने यह भी कहा कि सीएम को अध्‍यक्ष पद से हटाना गलत है। अध्‍यक्ष पद से हटाने से पहले पूछना चाहिए था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख