ताज़ा खबरें
महाकुंभ हादसा:अस्पतालों के बाहर खड़े परिजनों को नहीं दिया जा रहे शव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर पलटवार करते हुए आज (बुधवार) कहा कि शाह केन्द्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को एक लाख करोड़ रुपये दिये जाने के सिलसिले में श्वेत-पत्र जारी करें, अन्यथा जनता से माफी मांगें। सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने यहां आरोप लगाया कि अमित शाह उत्तर प्रदेश की जनता को बरगलाने आते हैं और उन्हें झूठ का धुंध फैलाने में महारत हासिल है। उन्होंने कहा कि शाह बताएं कि केन्द्र ने राज्य सरकार को एक लाख करोड़ रुपये कब और किस मद में दिया। वह इस बारे में श्वेत पत्र जारी करवायें, अन्यथा इस झूठे प्रचार के लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगें। यादव ने कहा कि सच्चाई यह है कि जब से नीति आयोग बना है, उत्तर प्रदेश को उसके हिस्से की भी राशि नहीं मिली। प्रदेश को 9000 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने बाढ़ और सूखे के दौरान आपदा राहत में भी यथोचित मदद नहीं की। भाजपा को 73 सांसद देने वाले उत्तर प्रदेश के लिए भाजपा ने 73 काम भी नहीं किये। यादव ने कहा कि कानून व्यवस्था के मामले में प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा करने से पहले शाह को केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो की ताजा रिपोर्ट देख लेनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि अपराध दर के मामले में उत्तर प्रदेश की स्थिति 26 प्रांतों से बेहतर है। सबसे अधिक अपराध दर केरल के बाद मध्य प्रदेश और हरियाणा में है, जहां भाजपा की ही सरकार है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की छवि धूमिल ना करें।

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने सपा और बसपा पर जोरदार हमला बोलते हुए आज कहा कि दोनों ही पार्टियों ने इतना भ्रष्टाचार किया कि उनके नेताओं के घर भर गये और जनता के हाथ कुछ नहीं आया। बसपा का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा लोकतांत्रिक बहुजन मंच के बैनर तले आयोजित रैली में शाह ने कहा, ‘15 साल से उत्तर प्रदेश की जनता सपा और बसपा इसी में उलझी हुई है और जनता बेचारी जहां थी, वहीं रह गयी। दोनों पार्टियों (सपा-बसपा) के नेताओं के घर भर गये और जनता के हाथ कुछ नहीं आया।’ गायत्री प्रजापति को लेकर सपा तथा मायावती के शासनकाल में ताज कारिडोर सहित विभिन्न घोटालों को लेकर बसपा पर भ्रष्टाचार के आरोप मढ़ते हुए शाह ने कहा कि गायत्री प्रजापति को मंत्रिपरिषद से निकाला और वापस ले लिया। उन्होंने कहा, ‘मैं अखिलेश को पूछना चाहता हूं कि आपने गायत्री प्रजापति को क्यों निकाला था? निकालते वक्त तो कहा था कि वह भ्रष्टाचार कर रहे हैं इसलिए निकाल रहे हैं। एक ही सप्ताह में वापस ले लिया तो क्या वह भ्रष्टाचारी नहीं हैं? खनन के मामले में उत्तर प्रदेश में जो भ्रष्टाचार हुआ है, यदि ना होता तो प्रदेश के हर घर में एक एक कलर टीवी पहुंच जाता।’ शाह बोले, ‘बहन जी (मायावती) आपको जनता ने पूर्ण बहुमत दिया था। आपने क्या किया? एनआरएचएम घोटाला किया, नोएडा प्लाट आवंटन घोटाला, ताज कारिडोर घोटाला, सिक्योरिटी नंबर प्लेट घोटाला, पुलिस भर्ती घोटाला। 40 हजार करोड़ रूपये का घोटाला करने के बाद मायावती कहती हैं कि वह उत्तर प्रदेश के पिछड़े और दलित लोगों का भला करेंगी।’ शाह यहीं नहीं रूके। उन्होंने मायावती के दिल्ली स्थित बंगलों का उल्लेख करते हुए कहा कि मायावती के जितने बंगले दिल्ली में हैं, अगर वह उनकी कीमत की रकम दलितों में बांट देतीं तो हर दलित के घर में एयरकंडीशन लग गया होता।

घाटमपुर/कानपुर: कांग्रेस पार्टी को किसानों की हितैषी बताते हुये पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने बड़े बड़े उद्योगपतियों के कर्ज तो माफ किये लेकिन किसानों की तरफ ध्यान नही दिया । उन्होंने कहा कि उनकी केंद्र सरकार से मांग है कि किसान बजट बनाया जाए ताकि यह तय हो कि किसानों को क्या मिलेगा । कांग्रेस उपाध्यक्ष देवरिया से दिल्ली की किसान यात्रा के तहत आज घाटमपुर में किसानों के लिये आयोजित खाट सभा को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि रेल बजट को आम बजट के साथ मिलाये जाने की खबर है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान बजट बनायें ताकि यह तय हो कि देश के किसानों को क्या मिलेगा । कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि किसानों को उनकी फसल का सही दाम नहीं मिलता । देश में उद्योगपतियों के तो सैकड़ों करोड़ रूपये के कर्ज माफ कर दिये जाते हैं लेकिन किसानो के कर्ज माफ नही किये जाते । उन्होंने कहा कि देश में जब कांग्रेस की सरकार आयेगी तब किसानों का कर्ज माफ करना हमारी प्राथमिकता होगी क्योंकि हमारे लिये देश का किसान और नौजवान ज्यादा महत्तवपूर्ण है । गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने चुनाव से पहले जनता से वायदा किया था कि वह दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे लेकिन हमें पता चला है कि दो साल में केवल एक लाख युवाओं को ही रोजगार मिला है । इसी तरह और भी वायदे देश की जनता के साथ किये गये थे लेकिन वह सब वायदे अभी तक पूरे नही हुये है । मेरा और मेरी पार्टी का काम विपक्ष का है और हम यह भूमिका बहुत जिम्मेदारी से निभा रहे है ।

बाराबंकी: समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया मुलायम सिंह यादव की ओर से प्रधानमंत्री ना बन पाने की टीस कई बार जाहिर किये जाने के बीच उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री आजम खान ने अपने अंदर प्रधानमंत्री बनने के लिये जरूरी सारी खूबियां मौजूद बताते हुए कहा है कि अगर उन्हें इस पद पर बैठा दिया जाए तो वह देश चलाकर दिखा देंगे। खान ने मंगलवार शाम दरियाबाद में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के शिविर पर हुए आतंकवादी हमले को लेकर सरकार की नीति के सवाल पर उठाते हुए कहा कि मेरे कहने से उरी में हुए आतंकवादी हमले को लेकर कोई नीति नहीं अपनाई जाएगी। मुझे देश का प्रधानमंत्री बनाओ, मैं देश चलाकर दिखा दूंगा। उन्होंने अपने अंदर प्रधानमंत्री बनने लायक सभी खूबियां मौजूद बताते हुए कहा कि उनके तजुर्बे और शैक्षिक योग्यता के अलावा उनकी ईमानदारी और उनके स्तर में कोई कमी नहीं है। बस एक कमी यह है कि वह मुसलमान हैं। अपने तन्जिया अंदाज के लिये मशहूर खां ने कहा कि वह प्रधानमंत्री बनने की हसरत रखने वाले सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से भी इस बारे में अनापत्ति की रजामंदी ले लेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख