ताज़ा खबरें
महाकुंभ हादसा:अस्पतालों के बाहर खड़े परिजनों को नहीं दिया जा रहे शव

मुरादाबाद: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज (सोमवार) यहां जिला प्रशासन की अनुमति नहीं होने के बावजूद रोड शो किया। जिला प्रशासन ने कहा कि स्थानीय पार्टी नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। राहुल ने रोडशो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्योगपतियांे के लिए काम कर रहे हैं और जनता को कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए जो एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है। राहुल की 2500 किलोमीटर लंबी किसान-यात्रा के 23वें दिन उनका रोडशो यहां जामा मस्जिद से शुरू हुआ और जैन मंदिर पर समाप्त हुआ। इस दौरान वह आईसी चौक, मंडी चौक, शहीद स्मारक और लोहा गेट से गुजरे। हालांकि कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अनुभव मल्होत्रा ने कहा, ‘अनुमति भले ही नहीं मिली हो लेकिन हमारा उद्देश्य रास्ते पर रोडशो करना था। यह सुगमता से निकला। अगर कोई कानूनी कार्रवाई की जाती है तो हम उसका सामना करेंगे।’ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने कहा, ‘जामा मस्जिद से जैन मंदिर तक संकरे और घनी आबादी वाले रास्ते में सुरक्षा जोखिम की वजह से अनुमति नहीं दी गयी। कांग्रेस की जिला इकाई को एनएच-24 पर रैली करने को कहा गया था।’ एसएसपी ने कहा, ‘राहुल खुले वाहन में निकले इसलिए रास्ते पर कई सुरक्षा खतरे थे।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को विधानसभा के आगामी चुनाव के लिये सपा के कुछ प्रत्याशियों में बदलाव के तहत अपने कुछ करीबी लोगों के टिकट काटे जाने के प्रति अनभिज्ञता जाहिर की और कहा कि अभी उम्मीदवारों में और बदलाव होंगे। दूसरी ओर, सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि पार्टी में टिकट वितरण को लेकर कोई मतभेद नहीं है। अखिलेश ने नये सचिवालय भवन (लोकभवन) में राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में सपा की आज घोषित सूची में अपने करीबी समझे जाने वाले कुछ लोगों का टिकट काटे जाने के बारे में पूछे गये सवाल पर कहा कि मुझे जानकारी नहीं है। मैं तो अभी इस कार्यालय का उद्घाटन कर रहा हूं। कल कानपुर में मेट्रो का शिलान्यास करूंगा। अभी तो (प्रत्याशियों में) जाने कितनी बदला-बदली होगी। टिकट वितरण में अपने अधिकार खत्म होने के सवाल पर पूर्व सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैंने सब अधिकार छोड़ दिये हैं, अब सब अधिकार जनता के पास हैं। उन्होंने कहा कि अब या तो मैं सच बोलूं या पॉलिटिकल हो जाउं। मैं अपनी कुछ आदतें नहीं बदल सकता। मालूम हो कि सपा के प्रान्तीय अध्यक्ष शिवपाल यादव द्वारा जारी सूची में 14 सीटों पर पूर्व में घोषित प्रत्याशियों को बदल दिया गया है। इनमें मेरठ की सरधना सीट से अतुल प्रधान का टिकट काटकर मैनपाल सिंह उर्फ पिण्टू राणा को दिया गया है। प्रधान समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और वह अखिलेश के करीबी माने जाते हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने आज आगामी विधानसभा चुनाव के लिये नौ सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये। इन उम्मीदवारों में कांग्रेस के बागी विधायक मुकेश श्रीवास्तव और कवयित्री मधुमिता हत्याकांड मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व विधायक अमरमणि त्रिपाठी के पुत्र अमनमणि भी शामिल हैं। सपा के प्रान्तीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव द्वारा यहां जारी की गयी सूची के मुताबिक, कांग्रेस के बागी विधायक मुकेश श्रीवास्तव को बहराइच जिले की पयागपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, अमनमणि को महराजगंज जिले की नौतनवा सीट से टिकट दिया गया है। कवयित्री मधुमिता शुक्ला हत्याकाण्ड मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व विधायक अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि पिछले साल अपनी पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद अपनी ससुराल के लोगों द्वारा लगाये गये हत्या के आरोपों के घेरे में आये थे। उन्हें एक व्यापारी को धमकी देने के आरोप में लखनउ में गिरफ्तार भी किया गया था। आज घोषित सूची के मुताबिक, सुभाष राय को अम्बेडकरनगर जिले की जलालपुर सीट से, मोहम्मद इरशाद को सहारनपुर की नकुड़ सीट से, संजय यादव को सोनभद्र की ओबरा सीट से, उषा वर्मा को हरदोई की सांडी सीट से सपा प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा पार्टी ने 14 सीटों पर अपने प्रत्याशी बदले भी हैं। आगरा की खरागढ़ सीट से विनोद कुमार सिकरवार की जगह पक्षालिका सिंह को टिकट दिया गया है। इसके अलावा ललितपुर सीट से ज्योति लोधी की जगह चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुड्डू राजू को प्रत्याशी बनाया गया है।

मेरठ: पूरा देश 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के रूप में मनाता है, लेकिन अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने राष्ट्रपिता के जन्मदिन को 'धिक्कार दिवस' के रूप में मनाया। दक्षिण पंथी संगठन ने मेरठ के शारदा रोड ऑफिस में रविवार को महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रतिमा का अनावरण किया। महासभा ने इससे पहले दिसंबर 2014 में गोडसे की प्रतिमा का अनावरण करना चाहा था, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद से हिंदू संगठन लगातार इस कोशिश में लगा रहा। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा ने कहा, '2014 में हमने एक समारोह में गोडसे की प्रतिमा का अनावरण करना चाहा, लेकिन पुलिस और कुछ दक्षिणपंथी संगठनों ने इसका विरोध किया। इसके चलते जगह को सील कर दिया गया और मामला कोर्ट पहुंच गया। इस बार हमने बहुत सावधानी बरती और गांधी जयंती के दिन प्रतिमा का अनावरण किया। इसके लिए 2 अक्टूबर से बढ़िया दिन नहीं हो सकता। हमारा प्रयास बताता है कि भारतीयों को अब गांधी के पदचिन्हों पर चलने की जरूरत नहीं है और उन्हें गोडसे की पूजा शुरू कर देनी चाहिए।' महासभा के यूपी प्रेसिडेंट योगेन्द्र वर्मा ने बताया कि गोडसे की प्रतिमा को पत्थर से बनी है और इसकी लंबाई-चौडाई दो फीट है। जयपुर में बनी यह प्रतिमा 50 किलो वजनी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख