ताज़ा खबरें
महाकुंभ हादसा:अस्पतालों के बाहर खड़े परिजनों को नहीं दिया जा रहे शव

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पारिवारिक गढ़ में उन पर प्रहार करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि वह ऐसी साइकिल में पैडल मार रहे हैं जो अपने स्टैंड पर खड़ी है। उन्होंने मैनपुरी में अपने रोड शो के दौरान कहा, 'यह हाथी (बसपा सरकार) थी जिसने कुछ नहीं किया। फिर अखिलेश ने शासन संभाला... ऐसा लगा कि वह लोगों के लिए कुछ अच्छा करेंगे। क्योंकि वह युवा मुख्यमंत्री थे लेकिन मेरी उम्मीदों के उलट, वह कुछ नहीं कर पाए क्योंकि वह ऐसी साइकिल में पैडल मार रहे हैं जो अपने स्टैंड पर खड़ी है। पहले, उत्तर प्रदेश में पत्थर वाली सरकार थी और जब वह गई तो चाचा-भतीजे की सरकार आ गई। किसी ने राज्य के लिए कुछ नहीं किया।' कांग्रेस नेता ने यह कहते हुए केंद्र को भी निशाना बनाया कि वह देश में गरीबों एवं किसानों के लिए कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने किसान और जवान की बात की।

आगरा: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सियासी जमीन तैयार करने के लिए किसान यात्रा पर निकले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी चूक कर दी. आगरा में रोड शो के दौरान राहुल को बिजली का करंट लग गया. इससे वह करंट के झटके से हिल गए, हालांकि वह तुरंत संभल गए. वहीं साथ चल रहे प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने उनसे तत्काल हाल पूछा तो राहुल बोले, 'मैं ठीक हूं.' रोड शो के दौरान करीब चार किलोमीटर चलने के बाद आगरा में फव्वारा चौराहे पर जब राहुल महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे, तो मूर्ति के ऊपर लटक रहा तार उनके सिर से छू गया. बीते तीन दिनों से राहुल के रोड शो को लेकर देशभर की खुफिया एजेंसियों की सतर्कता की इससे पोल भी खुल गई. एसपीजी पिछले तीन दिनों से प्रशासन के साथ मिलकर रोड शो की सुरक्षा का खाका खींच रही थी, लेकिन शहर में लटकते बिजली के तारों की ओर उन्होंने ध्यान ही नहीं दिया. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर गंभीरता नहीं बरती. इससे सुरक्षा एजेंसियों की लापरवाही भी उजागर हुई है. इस घटना के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष ने तीन बालिकाओं - नगमा, रेनू, निक्की- से भी मुलाकात की.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार के नये मंत्रियों में आज (शनिवार) विभागों का बंटवारा कर दिया गया। हाल में भ्रष्टाचार के आरोप में बख्रास्तगी के बाद मंत्रिमण्डल में फिर से शामिल किये गये तत्कालीन खनन मंत्री गायत्री प्रजापति को परिवहन महकमे की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। राजभवन की ओर से यहां जारी एक बयान के अनुसार राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री के प्रस्ताव पर मंत्रियों को विभागवार कार्य आवंटित कर दिया है। अखिलेश मंत्रिमण्डल का विस्तार गत 26 सितम्बर को किया गया था। राज्यपाल ने गायत्री प्रजापति को परिवहन विभाग, मनोज कुमार पाण्डेय को इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, शिवाकांत ओझा को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जियाउद्दीन रिज़वी को पशुधन विभाग तथा कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रोन्नत किये गये पूर्व में परिवहन राज्यमंत्री :स्वतंत्र प्रभार: यासर शाह को कर एवं निबंधन (व्यापार कर) विभाग का जिम्मा सौंपा है। इसके अलावा काबीना मंत्री बनाये गये स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्रियों रियाज अहमद और रविदास को उनके पुराने विभागों क्रमश: मत्स्य एवं सार्वजनिक उद्यम तथा परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग की ही जिम्मेदारी दी गयी है।

मथुरा: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को यहां कहा कि देश को लड़ाई की जरूरत नहीं। लड़ाई से देश पीछे चला जाता है और प्यार से आगे बढ़ता है। उन्होंने किसान रथ रोककर दिए अपने भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री दुनिया में जहां भी जाते हैं, एक काम जरूर करते हैं। मौका मिलते ही हिन्दुस्तानियों में गुस्सा डाल देते हैं, जबकि कांग्रेस प्यार पैदा करती है। भाजपा नफरत फैलाती है, लड़ाई कराती है और कांग्रेस दोस्ती कराती है। उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी और आरएसएस को सोचना चाहिए कि गुस्से की जरूरत नहीं। देश को लड़ाई की जरूरत नहीं। लड़ाई से देश पीछे चला जाता है और प्यार से आगे बढ़ता है।’ गौरतलब है कि एक दिन पहले ही उन्होंने सेना के सर्जिकल हमले की कार्रवाई की तारीफ की थी। उन्होंने कहा, ‘देश में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी को यह लगना चाहिए कि देश उनका है और वे सभी प्यार से मिलकर रहे।’ उन्होंने एक बार फिर कहा कि वहां जब सभा के बाद किसान खाट उठा ले गए तो भाजपा ने उन्हें चोर बता दिया लेकिन माल्या को 10 हजार करोड़ ले जाने पर भी डिफॉल्टर घोषित नहीं किया। ‘वास्तविकता यह भी है कि जनता त्रस्त है और मोदी मस्त हैं।’ ‘देवरिया से दिल्ली तक’ 233 विधानसभा क्षेत्रों में होते हुए 2500 किमी की किसान महायात्रा लेकर निकले राहुल ने कहा, ‘मैं मोदी जी को यहां कहना चाहता हूं कि जैसे हमने किसानों की मदद की बात कही। उसी प्रकार वे सेना, वायुसेना, नौ सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ आदि बलों को सीधे बता दें कि वो उनको कितना पैसा और बढ़ाकर देना चाहते हैं। यानी सीधी सी बात है कि उनके वेतन की वर्तमान वृद्घि कम है, उसमें और इज़ाफा करें और उसकी तुरंत घोषणा भी कर दें।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख