ताज़ा खबरें
आतंकियों ने पूर्व सैनिक के परिवार को बनाया निशाना, फौजी की मौत
आप को मिल रही 55 सीटें-महिलाएं जोर लगाए तो 60 ज्यादा: केजरीवाल
मेक इन इंडिया अच्छा आइडिया,पर सफल बनाने में फेल रहे पीएम: राहुल

लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राजधानी समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में छाई धुंध को गम्भीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड तथा पर्यावरण विभाग को निर्देश दिए हैं कि वे इस धुंध के लिए जिम्मेदार कारणों का शीघ्र पता लगाकर इनके निदान के उपाय प्रस्तुत करें। उन्होंने प्रदूषण की रोकथाम के लिए बनाए गए नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए हैं। यादव ने कहा है कि प्रदूषण का जन-जीवन के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कूडे़ के निस्तारण की समुचित व्यवस्था की जाए और उसे जलाने से परहेज किया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि वाहन तथा जनरेटर आदि प्रदूषण नियन्त्रण के निर्धारित मानकों के अधीन संचालित हों। खेतों में फसलों के अवशेष का निस्तारण इस प्रकार सुनिश्चित कराया जाए कि प्रदूषण के स्तर में बढ़ोत्तरी न हो। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार पर्यावरण संतुलन के प्रति बेहद संवेदनशील है। प्रदेश में ‘ग्रीन यूपी-क्लीन यूपी‘ कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत गत जुलाई माह में एक ही दिन में 5 करोड़ पौधों का रोपड़ किया गया है। इसके अलावा सभी जनपदों में 50 एकड़ से लेकर 1000 एकड़ तक के क्षेत्रों का चयन करके वृक्षारोपण कराया गया है तथा उनकी देखभाल सुरक्षा की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है, जिसके फलस्वरूप राज्य के वनावरण में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ठण्ड एवं शीतलहर के दौरान गरीबों और निराश्रितों को राहत पहुंचाने के लिए सार्वजनिक स्थल पर अलाव जलवाने और जरूरतमन्दों को कम्बल बांटने के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। यह जानकारी आज (सोमवार) यहां देते हुए सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में शासन द्वारा धनराशि जारी कर दी गई है। इसके अनुसार प्रदेश में वर्ष 2016-17 में शीतलहर के कारण पैदा होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए निराश्रित एवं असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कम्बल खरीदने हेतु प्रत्येक तहसील के लिए पांच लाख रुपये की व्यवस्था की गई है। इस प्रकार प्रदेश की 342 तहसीलों में कम्बल वितरण के लिए 17 करोड़ 10 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। निराश्रित एवं असहाय व्यक्तियों को ठण्ड से बचाने के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था के लिए सरकार द्वारा प्रति तहसील 50 हजार रुपये की धनराशि निर्धारित की गई है। राज्य की 342 तहसीलों में अलाव जलाने के लिए एक करोड़ 71 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। इस प्रकार शीतलहर से पूरे प्रदेश के निराश्रितों तथा असहाय लोगों को राहत पहुंचाने के लिए 18 करोड़ 81 लाख रुपये की व्यवस्था की गई है।

लखनऊ: सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के साथ मैराथन बैठक के एक दिन बाद कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) ने आज (सोमवार) मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ अकेले मुलाकात की। अटकलें हैं कि जनता परिवार से जुड़ी पार्टियों और कांग्रेस का महागठबंधन बनाया जाएगा ताकि भाजपा को सत्ता में आने से रोका जा सके। पीके ने अखिलेश से कई घंटे बातचीत की। समझा जाता है कि राज्य के अगले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई। उम्मीद है कि टिकट वितरण में मुख्यमंत्री की बात प्रमुखता से मानी जाएगी। ऐसे में पीके की उनसे बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। अखिलेश ने हालांकि कहा कि गठबंधन होने की स्थिति में कौन जीतेगा और कौन हारेगा, इन बातों पर विचार करना होगा। इस मुद्दे पर सार्वजनिक रूप से कुछ कहने से बचते हुए अखिलेश ने संवाददाताओं से कहा कि इस बारे में फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे। ‘‘मैं पार्टी के प्लेटफार्म पर ही अपने सुझाव दूंगा।’’ सपा क्या कांग्रेस से गठबंधन करेगी, इस सवाल पर सीधा जवाब नहीं दिया और अखिलेश बोले, ‘‘यदि सपा और कांग्रेस गठबंधन चाहते हैं तो क्या आप :मीडिया: इसे रोक लोगे?’’

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज (सोमवार) भाजपा और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा में कई आपराधिक तत्व, बदमाश और माफिया हैं। मायावती ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा में इतने कुख्यात गुंडे हैं कि उनके नाम गिनाने लग जाउं तो .. शुरूआत गुजरात से होती है। अमित शाह जो दावे कर रहे हैं, आपको पता है उनका क्या इतिहास रहा है?’’ उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में भाजपा में आपराधिक तत्व, गुंडे, बदमाश और माफिया हैं। दरअसल शाह ने कल झांसी में परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत करते हुए सपा और बसपा दोनों ही पार्टियों में गुंडे, माफिया और अपराधी होने की बात कही थी। उन्होंने हाल ही में सपा में विलय करने वाले कौमी एकता दल के मुख्तार अंसारी, अफजाल अंसारी, माफिया अतीक अहमद और आजम खां का नाम लिया तो बसपा में नसीमुद्दीन सिददीकी का नाम लिया था। शाह ने यह भी दावा किया था कि भाजपा में एक भी गुंडा नहीं है और यह गुंडों की पार्टी नहीं है। मायावती ने अमित शाह के इसी बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा केन्द्र में अपनी सरकार की विफलताओं को छिपाने तथा लोकसभा के चुनावी वायदे को पूरा नहीं कर पाने की नाकामी पर परदा डालने के लिए परिवर्तन यात्राओं की ‘ड्रामेबाजी’ कर रही है। शाह पर हमला जारी रखते हुए मायावती ने कहा कि अत्यंत पिछड़े क्षेत्र बुंदेलखंड और पूर्वांचल तथा उत्तर प्रदेश के गरीब असहाय लोगों को मारूति कार नहीं बल्कि रोजी रोटी के अवसर एवं स्थानीय स्तर पर रोजगार चाहिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख