बलिया: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 500 व 1000 रुपये के नोट बंद करने के मोदी सरकार के फैसले को सीधे आम आदमी से जोड़ा। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री की शपथ लेते हुए अपनी सरकार को गरीबों के लिए समर्पित किया था। इस फैसले से सबसे अधिक खुशी आम आदमी को ही हुई है। निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए गृहमंत्री ने इसे भ्रष्टाचार पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' करार दिया। उन्होंने माना कि थोड़े समय परेशानी जरूर होगी, लेकिन इसे हम सब मिलकर झेल लेंगे। पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि जाली नोट पाकिस्तान में छपती है और वहां से हिन्दुस्तान आती हैं ताकि हमारी अर्थव्यवस्था को ध्वस्त किया जा सके। जाली नोटों से आतंकवादियों को भी ताकत दी जा रही है। हमने इस ताकत को खत्म करने का काम किया है। अब दुनिया की कोई भी ताकत भारत को आर्थिक महाशक्ति बनने से नहीं रोक सकती। बुधवार को टाउन पॉलीटेक्निक के मैदान में भाजपा की चौथी परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पहले राजनाथ सिंह ने रैली को संबोधित किया। गृह मंत्री ने कहा कि हमारे लाख प्रयास के बाद भी पाकिस्तान बहुत परेशान करता है। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि दोस्त बदल जाते हैं, पड़ोसी नही।
मौजूदा सरकार ने इस नीति पर काम करते हुए रिश्ते सुधारने की कई कोशिशें कीं लेकिन पाक है कि मानता ही नहीं। लेकिन उरी हमले के बाद हमने यह संदेश दे दिया है कि हम इधर भी मार सकते हैं और जरूरत पड़ी तो 'उधर' भी मार सकते हैं। अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प की जीत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कामयाबी से जोड़ते हुए गृह मंत्री ने कहा कि ट्रम्प ने कहा था कि चुनाव जीतने पर वे मोदी की ्रनीतियों पर अमरीका में काम करेंगे। गृह मंत्री के अलावा केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र, रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, सांसद योगी आदित्यनाथ ने भी रैली को संबोधित करने के बाद यात्रा को हरी झंडी दिखायी। परिवर्तन यात्रा रैली को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को हरी झंडी दिखाना था लेकिन वे किसी कारण से नहीं आ सके। इससे पहले अमित शाह ने प्रदेश के अन्य तीन स्थानों से रवाना हुई यात्राओं को हरी झंडी दिखाया था। बुधवार को भी भाजपा कार्यकर्ता उनका इंतजार कर रहे थे लेकिन दिन में करीब एक बजे उनके नहीं आने की सूचना मिलने से उन्हें मायूसी हुई।