ताज़ा खबरें
ज्वलंत मुद्दों पर जवाब नहीं देकर पीएम मोदी ने चुनावी भाषण दिया: विपक्ष
विकसित भारत का सपना कोई सरकारी सपना नहीं है : पीएम मोदी
दिल्ली यानि मिनी इंडिया का चुनाव बना 'पीएम मोदी बनाम केजरीवाल'
महाकुंभ की अव्यवस्था को नेता सदन अपने में भाषण नकार दें: अखिलेश
दिल्ली चुनाव: सरकार ने 5 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश किया घोषित
गंगा में नहीं चलीं नावें, पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप, बंद रहेगा संचालन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले लगभग साढ़े चार साल के दौरान की समाजवादी सरकार ने सिर्फ विकास और जनकल्याण के कामों पर ही फोकस किया है। जितना विकास कार्य उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार ने किया है, उतना कार्य देश के किसी भी अन्य राज्य सरकार ने नहीं किया है। उन्होंने कहा कि आसरा आवास योजना के तहत भविष्य में एक कमरे की जगह दो कमरे के आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। राज्य सरकार ने प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए बड़े-बड़े निर्णय लिए और उन्हें लागू किया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना इस सरकार के कुछ ऐसे काम हैं, जो भविष्य में उत्तर प्रदेश को अग्रणी राज्य बना देंगे। मुख्यमंत्री ने यह विचार शनिवार को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित निःशुल्क ‘आसरा आवास आवंटन’ एवं ‘समाजवादी ई-रिक्शा योजना’ के तहत ई-रिक्शा वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। आसरा आवास तथा ई-रिक्शा आवंटन के लाभार्थियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी लोग गरीबों और असहायों का पूरा ध्यान रखते हैं और उनके उत्थान के लिए लगातार काम करते हैं। राज्य सरकार बहुत बड़ी संख्या में शहरी व ग्रामीण गरीबों को आसरा आवास तथा लोहिया आवास जैसी योजनाओं के माध्यम से निःशुल्क आवास उपलब्ध करा रही है। जिसके चलते अब गरीब अपने मकान के मालिक बन गए हैं।

ई-रिक्शा लाभार्थियों को आवंटन पत्र उपलब्ध कराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने यह योजना किराए पर पैडल रिक्शा लेकर रिक्शा चलाने वालों को हाड़-तोड़ मेहनत से बचाने, उनका आत्मविश्वास और उनकी कमाई बढ़ाने के उद्देश्य से लागू की है। इस योजना के तहत गरीब रिक्शा चालकों को निःशुल्क ई-रिक्शा उपलब्ध कराया जा रहा है। अब वे इसके मालिक हैं और बिना किसी दबाव के अपना काम अपनी सुविधा से कर सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बना सकते हैं। पेटीएम के मालिक द्वारा ट्रैफिक जाम के कारण मुख्यमंत्री आवास पर रिक्शे से पहुंचने की घटना का जिक्र करते हुए यादव ने कहा कि जब उस रिक्शा चालक से यह पूछा गया कि वह रिक्शे का मालिक है अथवा किराए पर लेकर चलाता है तो उसने बताया कि वह किराए पर रिक्शा लेकर चलाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उसे तत्काल एक ई-रिक्शा उपलब्ध कराया गया, जिसे लेकर वह दूसरे जनपद में स्थित अपने गांव चला गया था। उन्होंने बताया कि उस रिक्शा चालक को निःशुल्क आसरा आवास भी सरकार द्वारा आवंटित किया गया है। उन्होंने कहा कि समाजवादियों को गरीबों की चिन्ता है, इसीलिए प्रदेश में समाजवादी पेंशन योजना, ‘108’ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा, ‘102’ नेशनल एम्बुलेन्स सर्विस, यूपी-100 जैसी योजनाएं लागू की गई हैं। उन्होंने कहा कि आज शहरों में 24 घण्टे, जिला मुख्यालय/तहसील पर 20 घण्टे और गांवों में 18 घण्टे बिजली दी जा रही है। उन्होंने कहा कि दोबारा सत्ता में आने पर गांवों सहित पूरे प्रदेश में 24 घण्टे बिजली दी जाएगी। नोटबन्दी का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी भ्रष्टाचार और टैक्स चोरी के खिलाफ हैं। नोटबन्दी का फैसला जल्दबाजी में बिना तैयारी के लिया गया, जिसके कारण आज सबसे ज्यादा दिक्कत गरीबों को हो रही है। इस फैसले के कारण गरीब लोग अपने रोजमर्रा के काम भी नहीं कर पा रहे हैं, बेटियों की शादियों में भी दिक्कत हो रही है। मजदूरों के काम छूट गए हैं, उनकी कमाई बन्द हो गई है और वे घर लौटने को मजबूर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जो सरकार लोगों को तकलीफ देती है उसे जनता सबक सिखाती है। केन्द्र सरकार के इस फैसले से पूरे देश में विकास रुक गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख