ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

नई दिल्ली: चाइल्ड ट्रैफिकिंग के मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला दिया है। कोर्ट ने कहा है कि राज्य सरकारें नवजात बच्चों की चोरी से जुड़े मामलों पर सख्ती से काम करें। जिस हॉस्पिटल से कोई नवजात बच्चा चोरी हो, सबसे पहले उसका लाइसेंस रद्द कर देना चाहिए।

बच्चा चोरी के आरोपियों की जमानत रद्द

वाराणसी और उसके आसपास के अस्पतालों में हुई बच्चा चोरी की घटनाओं के आरोपियों को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 2024 में जमानत दे दी थी। इसके खिलाफ बच्चों के परिवारों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सुप्रीम कोर्ट ने मामले को सुनते हुए इसका दायरा बढ़ा दिया था। कोर्ट ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और भारतीय इंस्टीट्यूट ऑफ डेवेलपमेंट से रिपोर्ट मांगी थी।

अब दिए फैसले में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जे बी पारडीवाला की अध्यक्षता वाली बेंच ने आरोपियों की जमानत रद्द कर दी है। कोर्ट ने इस बात को फैसले में दर्ज किया है कि यह देशव्यापी गिरोह था। इसके चुराए हुए बच्चे पश्चिम बंगाल, झारखंड और राजस्थान तक से बरामद हुए हैं।

आगरा: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने सदन में ऐसा बयान दिया जिससे पूरे देश संग्राम छिड़ गया। सपा सांसद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए, हंगामा और बबाल हुआ था। अब सपा के सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा कि गड़े मुर्दे मत उखाड़ो भारी पड़ेगा। अगर तुम ये कहोगे कि हर मस्जिद के नीचे मंदिर है तो फिर हमे भी यह कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है। बाबा साहब को मानने वाले लोगों मोहल्ले में जाकर ये प्रचार कर देना, ये बड़ा खतरनाक मामला है।

सपा के सांसद रामजी लाल सुमन ने आगे कहा कि अभी दो दिन पहले एक बैठक हुई, उसमें तोप तलवार हथियार रहे, भरतपुर के राजा रहे सूरजमल की तलवार ने अंग्रेजों के सिर काटे पर कभी किसी गरीब कमजोर पर उनकी तलवार नहीं चली। क्षत्रिय का तो धर्म होता है कि कमजोर की रक्षा करना है और गरीब की मदद करना है। आगे सपा सांसद बोलते नजर आए कि हमने तो तीन सेना सुनी है। थल सेना, वायु सेना और जल सेना ये चौथी सेना कहां से पैदा हो गई है।

प्रयागराज: पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के यमुनानगर जोन में करछना क्षेत्र के ईसौटा गांव में दलित युवक देवी शंकर की जलाकर हत्या किए जाने को लेकर सियासत गरमा गई है। आंबेडकर जयंती के मौके पर इलाहाबाद हाईकोर्ट चौराहे पर डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने दलित युवक को जिंदा जलाए जाने की घटना की निंदा करते हुए बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार कानून व्यवस्था और जीरो टॉलरेंस की बात करती है। लेकिन प्रदेश कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, इसलिए मैं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मांग करूंगा कि सीएम योगी से इस्तीफा लें।

अजय राय ने कहा कि करछना में दलित युवक की जिंदा जलाकर हत्या, वाराणसी में एक बच्ची के साथ 23 लोगों द्वारा दुष्कर्म और कासगंज में आठ लोगों द्वारा एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आई हैं।

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक अहम फैसले में अपने भतीजे आकाश आनंद को एक और मौका देने की घोषणा की है। मायावती ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चार अलग-अलग पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है। मायावती का फैसला ऐसे समय पर आया है, जब आकाश आनंद ने सोशल मीडिया पर उनसे माफी मांगी थी और पार्टी में फिर से मौका देने की अपील की थी।

पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर लिखा कि आकाश आनंद ने अपनी सार्वजनिक पोस्ट के जरिए अपनी पुरानी गलतियों को स्वीकार किया है। उन्होंने वरिष्ठ पार्टी नेताओं को पूरा आदर देने और अपने ससुर की बातों में आगे न आने का संकल्प लिया है। मायावती ने लिखा कि इन बातों को देखते हुए उन्हें पार्टी और बहुजन मूवमेंट के हित में एक और मौका देने का निर्णय लिया गया है।

हालांकि मायावती ने यह भी स्पष्ट किया कि अभी उनके उत्तराधिकारी के रूप में किसी को भी तय करने का सवाल ही नहीं उठता।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख