ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने 2 साल बाद होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। रविवार को प्रयागराज में अखिलेश यादव ने कहा कि 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन जारी रहेगा। इसका मतलब कि यूपी में सपा और कांग्रेस का साथ बना रहेगा। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव साल 2027 में होना है। इस चुनाव में अभी काफी समय बाकी है। लेकिन रविवार को यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बड़ा एलान करते हुए संकेत दिया कि 2027 के चुनाव में सपा और कांग्रेस साथ-साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।

वक्फ संशोधन के जरिए जमीन हड़पने की कोशिश कर रही भाजपाः अखिलेश

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन जारी रहेगा। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि वह वक्फ (संशोधन) कानून के जरिए माफिया की तरह जमीन हड़पने की कोशिश कर रही है।

आगरा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को आगरा पहुंचे, जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की तीखी आलोचना की और दावा किया कि रामजी लाल के घर पर हमला भी साजिश के तहत किया गया।

अखिलेश यादव का बीजेपी सरकार पर हमला

अखिलेश यादव ने देश के संविधान का जिक्र करते हुए कहा कि बाबासाहेब के संविधान और लोकतंत्र में हमें जो अधिकार मिले हैं, उनके तहत हम आगे बढ़ रहे हैं। हमें संविधान और कानून पर पूरा भरोसा है। जिन्होंने तलवार लहराई, जो बहुत सी तैयारियों के साथ आए, जिन्होंने गलियां दी हैं, वे आज भी सोशल मीडिया पर हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई  नहीं होगी।

उन्होंने कहा, हम समाजवादी लोग कानून मानने वाले हैं। भाजपा कानून को नहीं मानती। वह अधिकार को छीनने वाली पार्टी है। सरकार पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों को डराना चाहती है, क्योंकि वह जानती है कि पीडीए की ताकत सपा के साथ खड़ी है।

रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को एक बार फिर अदालत से राहत मिली है। उत्तर प्रदेश स्थित रामपुर की स्पेशल एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आजम खान की चार जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए तीन मामलों में उन्हें जमानत दे दी है, जबकि एक मामले में उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया है। हालांकि अभी वह जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे।

दरअसल, आजम खान के खिलाफ चार मामले स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में विचाराधीन थे। इनमें से दो मामले हेट स्पीच यानि भड़काऊ भाषण से जुड़े थे, एक मामला शत्रु संपत्ति से जुड़ा था और चौथा मामला गवाह को धमकाने और साजिश रचने से संबंधित था।

सुनवाई में कोर्ट ने हेट स्पीच से जुड़े दोनों मामलों और शत्रु संपत्ति केस में जमानत याचिका को मंजूर कर लिया है। लेकिन गवाह को धमकाने के आरोप वाले मामले में कोर्ट ने जमानत याचिका को खारिज कर दिया। इस फैसले के बाद आजम खान के वकील जुबेर अहमद ने मीडिया से बात करते हुए कोर्ट के आदेश की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मोहम्मद आजम खान साहब की स्पेशल एमपी एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चार बेल पेंडिंग थीं।

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खुद को मिली धमकी पर प्रतिक्रिया दी है। राज्य स्थित आजमगढ़ पहुंचे अखिलेश ने कहा कि आज लोग हमें कह रहे हैं की गोली मार देंगे, अगर मैं कमजोर दिल का होता तो यहां नहीं आ पाता। सरकार ऐसे लोगों पर क्या कारवाई कर रही है। ऐसे लोगों को मुख्यमंत्री योगी बढ़ावा दे रहे हैं।

कोई भी सवाल इतिहास का ना करे: अखिलेश

रामजी लाल सुमन और इंद्रजीत सरोज के बयान पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, मैंने अभी उनका बयान सुना नहीं है लेकिन मैं सभी समाजवादी पार्टी के नेताओं से यही कहूंगा की इतिहास की कोई बात ना करें, जिससे समाज मैं लड़ाई होती हो। मैं सभी समाजवादी लोगों से यही कहूंगा की इतिहास की कोई बात ना करें। आज हमारे साथ अन्याय हो रहा है हम जहां जाते हैं उस जगह को गंगाजल से धोया जा रहा है। अखिलेश ने कहा कि मैं पार्टी में कहूंगा की कोई भी सवाल इतिहास का ना करे। मैं यह कहना चाहता हूं कि इतिहास की वह बातें न करें जिनसे कोई सकारात्मक बात न निकले।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख