ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन अमृत स्नान से पहले मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई है और 60 लोग घायल हो गए हैं। हादसे को लेकर जमात-ए-इस्लामी ने बुधवार (29 जनवरी, 2025) को दुख जताया। जमात-ए-इस्लामी ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ में हुई दुखद भगदड़ से वह बहुत दुखी हैं। हादसे में कई श्रद्धालुओं की जान चली गई।

जमात-ए-इस्लामी ने हादसे को लेकर योगी सरकार से बड़ी मांग भी कर दी है। उन्होंने कहा कि आम तीर्थयात्रियों को वीआईपी के समान सुरक्षा की जरूरत है। दुख की इस घड़ी में हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। जमात-ए-इस्लामी उन लोगों के साथ खड़ी है, जिन्होंने अपनों को खोया है। इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों को शक्ति मिले ऐसी दुआ करते हैं।

भीड़ को कंट्रोल करने की जरूरत

जमात-ए-इस्लामी ने कहा है कि घटना एक बार फिर इस बात को दर्शाती है कि इस तरह की विशाल भीड़ में सावधानीपूर्वक योजना और भीड़ को कंट्रोल करने की तत्काल जरूरत है।

प्रयागराज (जनादेश ब्यूरो): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन भारी भीड़ को हादसे का कारण बताया है। उन्होंने कहा कि 25 लाख रुपये मृतकों के परिजनों को दिए जाएंगे। प्रशासन पूरी तरह से चौकस था। वह बात करते-करते भावुक हो गए। सीएम योगी ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।

महाकुंभ मेला क्षेत्र के डीआईजी वैभव कृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महाकुंभ में हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत हुई है। 90 लोगों को अस्पताल लगाया गया। जिसमें से 30 लोगों ने दम तोड़ दिया, इनमें से 25 लोगों की शिनाख्त हो गई है। जिसमें कर्नाटक के चार, गुजरात के एक श्रद्धालु की मौत हुई है। 60 लोग घायल हैं। बैरिकेड्स टूटने की वजह से भगदड़ हुई।

25 मृतकों के शवों की पहचान हुई: डीआईजी वैभव कृष्ण

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हुई भगदड़ मामले में प्रशासन की ओर से जानकारी साझा कर दी गई है। महाकुंभ डीआईजी वैभव कृष्ण ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकुंभ में रात 1-2 बजे के बीच भगदड़ हुई थी।

प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में उस समय तनाव बढ़ गया जब संगम में डुबकी लगाने आए श्रद्धालु की भारी भीड़ और पुलिस के बीच टकाव की स्थिति पैदा हो गई है। सोशल मीडिया पर पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

संगम तट के सेक्टर 20 में श्रद्धालुओं ने यह कहते हुए हंगामा कर दिया है कि वीआई मूवमेंट का तो ध्यान रखा जा रहा, लेकिन आम लोगों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है, रास्ते बंद होने की वजह से आम लोगों को परेशान का सामना करना पड़ रहा है। गुस्साए श्राद्धालुओं ने सेक्टर 20 में जमकर हंगामा किया और वहां लगे बैरिकेड्स को तोड़ दिए। खबरों के मुताबिक, एसडीएम कैंप में भी तोड़फोट की।

पांटून पुल पर लगे सुरक्षाकर्मियों से हुई कहासुनी

दरअसल मौनी अमावस्या पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लए श्रद्धालु झूंसी से संगम की तरफ बढ़ाना चाहते थे, लेकिन उस मार्ग पर पड़ने वाले 30 पुलों को सुरक्षा के मद्देनजर बंद कर दया गया था। महाकुंभ मेला मार्ग पर 7 नंबर पीपे के पुल के पास पुलिस ने श्रद्धालुओं को रोका तो वे हंगामा करने लगे।

प्रयागराज (जनादेश ब्यूरो): महाकुंभ में आज मौनी अमावस्या के मौके पर संगम तट के पास भगदड़ मच गई। महाकुंभ मेले में भगदड़ को लेकर महाकुंभ नगर मेला क्षेत्र प्रशासन ने आधिकारिक आंकड़े जारी किए हैं। जिसमें बताया गया है कि मंगलवार की रात को मची भगदड़ में 30 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। साथ ही 60 लोग घायल हुए हैं।

महाकुंभ मेला क्षेत्र के डीआईजी वैभव कृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बैरिकेड्स टूटने की वजह से भगदड़ हुई। प्रशासन इसे ही अहम वजह बता रहा है।

महाकुंभ नगर के डीआईजी बोले- स्थिति नियंत्रण में है

महाकुंभ नगर के डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा 'जूना अखाड़ा और दो अन्य अखाड़े अभी अमृत स्नान के लिए जा रहे हैं। सब कुछ शांतिपूर्ण है, स्थिति नियंत्रण में है। क्योंकि बहुत सारे श्रद्धालु थे, इसलिए अखाड़ों ने हमारे सामने प्रस्ताव रखा कि वे अपने अमृत स्नान देरी से करेंगे।' उन्होंने इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि 'यह अखाड़ों की ओर से प्रशासन को बहुत बड़ा समर्थन था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख