ताज़ा खबरें
अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मिले शहीद का दर्जा: तेजस्वी यादव
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

प्रयागराज (जनादेश ब्यूरो): मौनी अमावस्या पर्व पर बुधवार को अखाड़ों के संत एवं नागा संन्यासी 10 घंटे से अधिक समय तक अमृत स्नान करेंगे। सबसे पहले संन्यासी परंपरा के महानिर्वाणी एवं शंभू पंचायती अटल अखाड़ा के संत सुबह 6.15 बजे स्नान करेंगे। इसके लिए संत अपने शिविर से सवा पांच बजे प्रस्थान कर जाएंगे। वहीं, आखिरी में निर्मल अखाड़े के संत दिन में 3.40 बजे से 4.20 बजे तक संगम में अमृत स्नान करेंगे।

मौनी अमावस्या पर संगम स्नान के लिए एडवाइजरी जारी

मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के लिए विशेष तैयारी की गई है। मकर संक्रांति अमृत स्नान के दौरान अखाड़ा मार्ग पर श्रद्धालु भी घुस गए थे। बैरिकेडिंग भी टूट गई थी। इसके अलावा अखाड़ों के स्नान घाट पर भी श्रद्धालु पहुंच गए थे। इसे देखते हुए मौनी के लिए अखाड़ा मार्ग पर मजबूत बैरिकेडिंग की गई है। जाली भी लगाई जा रही है। ताकि, लोग बैरिकेडिंग में घुस भी ना सकें। इसके अलावा अखाड़ों के स्नान घाट का विस्तार किया गया है। इसके लिए घाट को यमुनाजी की तरफ बढ़ाया गया है। इसके अलावा घाट पर भी बैरिकेडिंग की गई है।

मौनी अमावस्या पर संगम स्नान के लिए एडवाइजरी जारी

महाकुंभ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भरकम भीड़ को देखते हुए महाकुंभ प्राधिकरण ने बुधवार को पड़ रहे मौनी अमावस्या को लेकर एक एडवाइजरी जारी है। एडवाइजरी में साफ तौर पर बताया गया है कि श्रद्धालु संगम घाट तक पहुंचने के लिए निर्धारित लेन का इस्तेमाल करें। इसी तरह वापसी वाली लेन से ही बाहर निकलें। बेवजह अधिक देर तक घाटों पर न रूकें।

किए गए हैं व्यापक इंतजाम

एडवाइजरी में कहा गया है कि लाखों तीर्थयात्रियों के आने की संभावना को देखते हुए सभी श्रद्धालुओं के लिए सुचारू और सुरक्षित अनुभव सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। मेला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन उपायों को मजबूत किया है। मेला पुलिस, यातायात अधिकारी और विशेषज्ञ डॉक्टरों सहित समर्पित टीमें किसी भी आपात स्थिति में सहायता प्रदान करने के लिए 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगी।

पुलिस ने मांगा सहयोग

महाकुंभ नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने जन सहयोग की अपील करते हुए कहा कि महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान, विशेषकर मौनी अमावस्या के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। हम श्रद्धालुओं से पुलिस के साथ सहयोग करने, सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर मदद मांगने का आग्रह करते हैं।

स्नान कर घाट पर देर तक न रूकें

प्राधिकारियों ने श्रद्धालुओं से अपनी सुरक्षा और सुविधा के लिए भीड़ प्रबंधन दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की है। साथ ही तीर्थयात्रियों को सलाह दी गई है कि वे संगम घाट तक पहुंचने के लिए निर्धारित लेन का उपयोग करें, स्नान क्षेत्र में पहुंचते समय अपनी लेन में ही रहें और पवित्र स्नान करने के बाद घाटों पर देर तक न रुकें। उन्हें आवागमन के प्रवाह को बनाए रखने के लिए पार्किंग क्षेत्रों या अपने गंतव्यों के लिए तुरंत निकलने के लिए कहा है।

बैरिकेड्स और पंटून पुलों पर धैर्य बनाए रखें श्रद्धालु

श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे बैरिकेड्स और पंटून पुलों पर धैर्य बनाए रखें। जल्दबाजी या धक्का-मुक्की से बचें, क्योंकि इससे दुर्घटना हो सकती है। किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना करने वाले भक्तों को क्षेत्र में स्थापित सेक्टर अस्पतालों में जाने की सलाह दी गई है।

जिस घाट पर पहुंचे, वहीं कर लें स्नान

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से कहा है कि संगम के सभी घाट समान रूप से पवित्र हैं। इसलिए आग्रह किया है कि भीड़भाड़ से बचने के लिए वे जिस घाट पर पहले पहुंचें, वहीं स्नान कर लें। वे बड़े समूहों में न रुकें, विशेषकर सड़कों पर और दूसरों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न करने से बचें।

अखाड़ों के संत दिन में 3.40 बजे से 4.20 बजे तक करेंगे अमृत स्नान


अखाड़े का नाम----------- शिविर से प्रस्थान (समय) -----संगम पहुंचने का समय ----स्नान की अवधि

महानिर्वाणी एवं अटल-------- 5:15 ----------------------------6:15 ------------------40 मिनट

निरंजनी एवं आनंद------------ 6:05--------------------------- 7:05 ------------------40  मिनट

जूना, आवाहन एवं पंचाग्नि------7:00 ---------------------------8:00 ------------------40 मिनट

निर्वाणी ------------------------9:40 --------------------------10:40 ------------------30 मिनट

दिगंबर ------------------------10:20 -------------------------11:20 ------------------50 मिनट

निर्मोही ------------------------11:20 -------------------------12:20 ------------------30 मिनट

नया पंचायती ------------------12:15 -------------------------13:15 ------------------55 मिनट

बड़ा पंचायती ------------------13:20 -------------------------14:20 -----------------60 मिनट

निर्मल पंचायती ----------------14:40 -------------------------15:40------------------ 40 मिनट

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख