ताज़ा खबरें
सिविल जज भर्ती के लिए न्यूनतम तीन साल की प्रैक्टिस का नियम बहाल
गुजरात के मंत्री का दूसरा बेटा भी मनरेगा घोटाला मामले में गिरफ्तार
अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मिले शहीद का दर्जा: तेजस्वी यादव
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

नई द‍िल्‍ली: सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी ह‍िंसा मामले में आशीष म‍िश्रा पर गवाहों को प्रभावि‍त करने के लगे आरोपों को सही माना है। इस मामले में कोर्ट ने यूपी पुल‍िस से र‍िपाेर्ट मांगी है। केंद्रीय मंत्री अजय म‍ि‍श्रा के बेटे आशीष म‍िश्रा लखीमपुर खीरी ह‍िंसा के मुख्‍य आरोपी हैं। उन पर आरोप है क‍ि वे गवाहों को म‍िटाने की कोश‍िश कर रहे हैं।

जस्टिस सूर्य कांत और एन कोटिश्वर सिंह की बेंच ने लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक को इस मामले में तथ्यात्मक जांच करने का आदेश द‍िया है। वहीं जांच रिपोर्ट भी पेश करने को कहा है। हालांकि, अजय ने अपने हलफनामे में इन आरोपों से साफ मना क‍िया है।

गवाहाें को प्रभाव‍ित करने के आरोप पर आशीष म‍िश्रा का भी बयान सामने आया है। वह कहता है क‍ि हर बार जब वह काेर्ट में पेश होता है तो जमानत रद कराने के लिए इसी तरह के आरोप लगाए जाते हैं।

शिकायतकर्ताओं की ओर से पेश हुए वकील प्रशांत भूषण ने अदालत को बताया कि उनके पास एक ऑडियो रिकॉर्डिंग है, जिसमें गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।
अदालत को करनी चाहिए जांच

प्रयागराज (जनादेश ब्यूरो): प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में शास्त्री ब्रिज के नीचे पंडालों में भीषण आग लग गई थी। यह आग मेले क्षेत्र के सेक्टर 19 में सिलेंडर फटने से लग गई थी। जिसमें 18 टेंट आग में जल गए। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15-16 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। आग की घटना के बाद अस्पताल में तैयारी की गई है। गनीमत है कि अभी तक किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।

डर से बच्चों की निकली चीख, मची अफरातफरी

वीडियो में देखा जा सकता है कि टेंट में आग लगी हुई है और आग की लपटों के साथ धुआं ही धुआं उठ रहा है। इस बीच लोग इधर-उधर भागते हुए देखे गए और एक बच्ची पापा-पापा चिल्ला रही है। कोई कंबल लेकर भाग रहा है, कोई साइकिल लेकर। कल्पवासियों के टेंट के पास आग फैलने के खतरे के चलते लोगों ने जगह खाली कर दी। मौके से जले हुए सिलेंडर मिले हैं।

लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित मिल्कीपुर सीट पर पांच फरवरी को चुनाव होना है। ऐसे में समाजवादी पार्टी की ओर से सरकार को घेरने के लिए नए-नए तरीके आजमा रहे हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मतदान से पहले पुलिस थानों में एसएचओ/एसओ की नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं और पीडीए के प्रतिशत का जिक्र किया है।

टोटल पोस्टिंग 26, पीडीए छह, क्या पीडीए में मेरिट नहीं है?: अखिलेश यादव

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच एक्स के माध्यम से एक इंडेक्स जारी करके लिखा कि जो यह कह रहे हैं कि नियुक्ति मेरिट के आधार पर हुई हैं, क्या उनका मतलब यह है कि पीडीए में मेरिट नहीं है। अखिलेश यादव ने अपने आंकड़े में लिखा है अयोध्या के थानों में तैनात एसएचओ/एसओ में पीडीए? जिसमें उन्होंने अपने इंडेक्स में लिखा कि टोटल पोस्टिंग 26, पीडीए छह (23 प्रतिशत)। इसके पहले भी सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर में पुलिस अधिकारियों की तैनाती को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक आंकड़ा शेयर किया था।

लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): महाकुंभ पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "सरकार का हर आंकड़ा फर्जी है। कुछ ट्रेनें खाली जा रही हैं। सुनने में आया है कि गोरखपुर वाली ट्रेन खाली गई है। बीजेपी का हर आंकड़ा फर्जी है। महाकुंभ में सरकार ने 13 से 16 जनवरी तक 7 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान का दावा किया। लखनऊ में गुरुवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर सरकार पर तंज कसा। कहा- सरकार का हर आंकड़ा फर्जी है। कुछ ट्रेनें खाली जा रही हैं।

इस पर दिल्ली के चांदनी चौक से बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल की प्रतिक्रिया आई है। शुक्रवार को प्रवीण खंडेलवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, अखिलेश यादव के सर्टिफिकेट की जरूरत सरकार को नहीं है। बीजेपी सांसद बोले, अखिलेश के बयान का कोई आधार नहीं अखिलेश के बयान पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने दिल्ली में कहा- उनके बयान का कोई आधार नहीं है। दुनिया देख रही है कि महाकुंभ किस तरह लोगों के बीच लोकप्रिय है। देश से ही नहीं, विदेश से भी लोग महाकुंभ में पहुंच रहे हैं। अखिलेश यादव के सर्टिफिकेट की जरूरत सरकार को नहीं है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख