ताज़ा खबरें
प्रयागराज में बुलडोजर एक्शन को सुप्रीम कोर्ट ने अमानवीय-अवैध बताया
अमेरिका ने भारत को दी कृषि उत्पादों पर 100 फीसद टैरिफ की धमकी

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जीतगढ़ी में जहरीली शराब पीने से एक और ग्रामीण ने मेरठ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अब मृतकों की संख्या छह हो गई है। इससे पहले शुक्रवार तक पांच लोगों की मौत हो गई थी, जबकि अभी 15 लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से कई लोगों की हालत ज्यादा नाजुक है। 

पुलिस के अनुसार, सिकंदराबाद के जीतगढ़ी गांव में कुलदीप नामक व्यक्ति अवैध रूप से देसी शराब बेचता है। बृहस्पतिवार को यहां से खरीदी शराब पीने से गांव निवासी सरजीत (45) पुत्र टेकचंद और कलुवा (44) पुत्र नानकचंद, सुखपाल (65) पुत्र फक्कन, सतीश (40) पुत्र रामफूल, पन्नालाल (60) पुत्र रामचरण की मौत हो गई थी। 

आज शनिवार को मेरठ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान भगवत सिंह ने भी दम तोड़ दिया। भगवत सिंह को हालत बिगड़ने पर शुक्रवार रात बुलंदशहर से मेरठ बेहतर इलाज के लिए भेजे गए थे, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

 

वहीं, इससे पहले एसएसपी ने लापरवाही सामने आने पर कोतवाली प्रभारी सिकंदराबाद दीक्षित कुमार त्यागी, कायस्थवाड़ा चौकी प्रभारी अनोखे पुरी समेत दो बीट सिपाहियों विपिन कुमार और वीरपाल को निलंबित कर दिया है।

आबकारी विभाग के सिकंदराबाद सर्किल इंस्पेक्टर प्रभात वर्धन, प्रधान आबकारी सिपाही रामबाबू, सिपाही श्रीकांत सोम, सलीम अहमद को भी निलंबित कर दिया गया है। संयुक्त आबकारी आयुक्त राजेश मणि त्रिपाठी, उप आबकारी आयुक्त सुरेश चंदा पटेल और जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार त्रिपाठी को शासन ने आबकारी आयुक्तालय से संबद्ध कर दिया है। पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले तस्कर कुलदीप को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

चिनाई मिस्त्री और मजदूरी का काम करते थे मृतक

मृतकों में कलवा और सरजीत चिनाई का कार्य करते थे। सतीश और सुखपाल मजदूरी कर अपना व परिवार का भरण पोषण करते थे। पन्नालाल का लड़का यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जहरीली शराब की बिक्री की सूचना देने वालों को मिलेगा पांच हज़ार का इनाम

सिकंदराबाद में जहरीली शराब से छह लोगों की मौत के बाद डीएम रविन्द्र कुमार ने अवैध तरीके से शराब बिक्री व जहरीली/दूषित शराब की बिक्री की सूचना देने वालों को 5 हज़ार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार, मुख्य आरोपी कुलदीप ने पूछताछ में बताया कि उसने 19 पेटी अवैध शराब को नया गांव के जंगल मे फिंकवा दिया था। 

जानकारी होने पर टीम ने मौके से 11 पेटी शराब बरामद की, जबकि 8 पेटी शराब मौके से गायब है। इसी को लेकर डीएम एसएसपी ने आसपास के गांवों में मुनादी कराकर लोगों से उक्त शराब की जानकारी देने की अपील की है।

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख