ताज़ा खबरें
हरियाणा नगर निकाय चुनाव में बीजेपी का 10 में से नौ सीटों पर कब्जा
राज्यसभा में विपक्ष ने डुप्लीकेट मतदाता फोटो पहचान पत्र का उठाया मुद्दा
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की मंजूरी
विधानसभा में सीएम उमर बोले-इतना पैसा नहीं कि मुफ्त बिजली दे सकें
चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया में सुधार के लिए दलों को किया आमंत्रित

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): समाजवादी पार्टी सांसद एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएए को भाजपा की वोट बैंक की राजनीति करार देतेे हुए कहा कि सीएए को रिलिजन न्यूट्रल होना चाहिए। आप या तो मुसलिम का सीएए में जोड़ दीजिये या फिर इसे रिलिजन न्यूट्रल कीजिये। संसद भवन प्रांगण में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम मोदी के लोकसभा में जबाव के बाद उन्होंने कहा कि सीएए के खिलाफ जो लोग प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतज़ार है। उन्हें उम्मीद है सुप्रीम कोर्ट कोई फैसला उनके हक में करेगा।

अखिलेश यादव ने भाजपा पर लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि सीएए सिर्फ वोट के लिए लाया गया है। उन्होंने कहा कि सीएए लाने का मकसद धर्म के आधार पर वोट बैंक की राजनीति करना है। उन्होंने कहा कि सरकार मूल मुद्दों पर चर्चा करने को तैयार नही है। इसीलिए सरकार सीएए, एनपीए और एनआरसी जैसे मुद्दे उठा कर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल किया कि युवाओं को रोज़गार कब मिलेगा? अखिलेश यादव ने कहा कि हमें अपनी बेरोजगारी पर कोई दुख नहीं है। अखिलेश ने कहा कि कम से कम सरकार ईमानदारी से देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दे।

उन्होंने कहा कि यूपी में इन्वेस्टर समिट हुआ। लेकिन ज़मीन पर कितना पैसा आया?

अखिलेश यादव ने कहा कि जिस प्रदेश ने देश को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति दिया क्या वहां माँ गंगा साफ़ हो गयी हैं? उन्होंने कहा कि बिना यमुना की सफाई के माँ गंगा की सफाई संभव नहीं है। इससे पहले आजमगढ़ से सांसद अखिलेश यादव ने लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण पर कहा, "मैं जानना चाहता था कि गंगा की सफाई के लिए केंद्र सरकार ने क्या किया।" समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बुलेट ट्रेन सिर्फ अहमदाबाद से मुंबई तक क्यों...दिल्ली से कोलकाता क्यों नहीं ...गरीबों तक क्यों नहीं ???

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख