ताज़ा खबरें
बकाया नहीं दिया तो झारखंड से कोयला-खनिज नहीं जाने देंगे: मुख्यमंत्री
इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से लिया वर्ल्ड कप का बदला, सेमीफाइनल में हराया
भगवंत मान सत्ता के नशे में चूर, घमंड में किसानों को धमका रहे: कांग्रेस
किसी को मियां-तियां या पाकिस्तानी कहने पर केस नहीं चला सकते:कोर्ट
चुनाव मशीनरी राजनीतिक दलों संग बैठकें करके मुद्दों को हल करें:सीईसी
पंजाब:प्रदर्शन से पहले किसान नेताओं को हिरासत में लिया, कई नजरबंद
डेटा संरक्षण के नाम पर आरटीआई को कमजोर कर रही सरकार: खड़गे
महाराष्ट्रः बीड के सरपंच हत्याकांड में घिरे मंत्री धनंजय मुंडे ने दिया इस्तीफा

शाहजहांपुर: स्वामी चिन्मयानंद केस में मंगलवार को एसआईटी फोरेंसिक टीम के साथ शाहजहांपुर के एसएस लॉ कालेज पहुंची। कालेज में हास्टल के कमरा नंबर 102 को एसआईटी ने खुलवाया। कमरे में रखे एक-एक सामान को फोरेंसिक टीम ने जांचा। जो भी जरूरी सामान था उसे कब्जे में ले लिया गया। एलएलएम छात्रा ने सोमवार को मीडिया को बताया था कि स्वामी चिन्मयानंद ने उसके साथ दुराचार किया और एक साल से वह शारीरिक शोषण कर रहते रहे। छात्रा ने बताया था कि स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ अहम सबूत हास्टल के कमरे में रखे हैं।

एसआईटी उन्हीं सबूतों को तलाश करने के लिए मंगलवार को हास्टल के कमरे तक पहुंची। मंगलवार को जब एसआईटी कालेज में पहुंची तो सभी गेट बंद कर दिए गए। गेटों में ताले डाल कर पुलिस पहरे पर बैठ गई, ऐसा मीडिया से दूरी बनाए रखने के लिए किया गया। छात्रा ने बताया था कि हास्टल के रूम में एक कैमरा और चश्मा रखा है, वही अहम सुराग है। माना जा रहा है कि कैमरे में लगे कैमरे से ही कोई आपत्तिजनक वीडियो शूट किया गया है।

बता दें कि 24 अगस्त को एलएलएम छात्रा ने फेसबुक पर वीडियो अपलोड कर शारीरिक शोषण की बात कही थी। इसके बाद 25 अगस्त को स्वामी चिन्मयानंद के वकील ओम सिंह ने शाहजहांपुर की चौक कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ व्हाटस मैसेज के जरिए स्वामी से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। 25 अगस्त को छात्रा के पिता ने भी चौक कोतवाली में तहरीर देकर स्वामी चिन्मयानंद पर बेटी के साथ दुराचार, अपहरण, धमकी देने का आरोप लगाया था।

बाद में 27 अगस्त को तहरीर बदलवा कर पुलिस ने अपहरण और धमकी देने के आरोप में स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस केस के दर्ज होते ही छात्रा के हास्टल के कमरा नंबर 102 को सीज कर दिया गया था। मंगलवार को उसी कमरे को सुप्रीम कोर्ट के निर्र्देश पर बनी एसआईटी ने जांच के लिए खुलवाया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख