ताज़ा खबरें
विज को बीजेपी ने भेजा कारण बताओ नोटिस: मांगा तीन दिन में जवाब

लखनऊ: दुर्गापूजा, दशहरा और मोहर्रम एक साथ पड़ने की वजह से सरकार सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने में लगी है। इसी कड़ी में प्रशासन ने यूपी के 25 जिलों को अति संवेदनशील घोषित किया है। त्योहार के दौरान इन जिलों में शांति बनी रहे इसके लिए पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है।

पुलिस महानिदेशक कार्यालय के प्रवक्ता, पुलिस महानिरीक्षक विजय सिंह मीना ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि लखनऊ को सबसे संवेदनशील मानते हुए यहां 11 कंपनी पीएसी की तैनाती की जाएगी और 16 अपर पुलिस अधीक्षक और 34 डिप्टी एसपी तैनात किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त मुरादाबाद, सहारनपुर, बिजनौर, फिरोजाबाद, अलीगढ़, कानपुर नगर और फैजाबाद को प्रमुख तौर पर अति संवेदनशील घोषित किया गया है। आपको बता दें कि मूर्ति विसर्जन और मोहर्रम का जूलूस एक ही दिन पड़ रहा है, जिसकी वजह से पुलिस प्रशासन की नीद उडी हुई है।

प्रशासन पूरी कोशिश में लगा है कि इस दौरान कोई अप्रिय घटना न घटित हो जाए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख