ताज़ा खबरें
जितनी जल्दी संभव हो,केंद्र सरकार कराएं जाति जनगणना: सोनिया गांधी
ऐतिहासिक गिरावट: रुपया 45 पैसे टूटकर 87.95 प्रति डॉलर पर पहुंचा
मिल्कीपुर उपचुनाव, चुनाव नहीं लूट थी, जनता ने इसे देखा है: अखिलेश

मेरठ: मेरठ के भावनपुर में नंगलासाहू-नवीपुरा मार्ग पर कुछ बदमाशों ने 10वीं क्लास के छात्र का 50 लाख की फिरौती के लिए अपहरण कर कत्ल कर डाला। ग्रामीणों ने जब बदमाशों की खेतों में घेराबंदी की तो अपह्त को गोली मारकर आरोपी भाग निकले। आनंद अस्पताल में छात्र को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वारदात के बाद एसएसपी और एसपी क्राइम आनंद अस्पताल पहुंचे। फिलहाल परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंचौली के नवीपुरा गांव निवासी रणवीर का बेटा शिवा उर्फ भोलू किला परीक्षितगढ़ के सरस्वती स्कूल में कक्षा 10 का छात्र था। सोमवार शाम करीब 4.30 बजे तक जब शिवा घर नहीं पहुंचा तो बड़ी बहन शिखा ने शिवा के मोबाइल पर कॉल की। किसी अनजान व्यक्ति ने फोन उठाया और बताया कि शिवा उनके कब्जे में है। 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी और रकम नहीं देने पर कत्ल करने की धमकी दी।

इसके बाद ग्रामीणों ने शिवा की तलाश शुरू कर दी। एक ग्रामीण ने बताया कि शिवा को नवीपुरा-नंगलासाहू मार्ग पर सरकारी ट्यूबवेल के पास 3.45 बजे के आसपास देखा गया था। इसके बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने वहां ईंख के खेतों में शिवा की तलाश शुरू कर दी। बदमाशों ने खुद को घिरता देखकर ईंख के खेत में बंधक बनाकर रखे गए शिवा को कमर में गोली मार दी और फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो लहूलुहान शिवा कराह रहा था। आनंद अस्पताल लाया गया, लेकिन डाक्टर ने शिवा को मृत घोषित कर दिया। एसएसपी मंजिल सैनी और एसपी क्राइम अस्पताल पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि फिरौती की रकम नहीं देने और बदमाशों को घेरने पर शिवा का कत्ल किया गया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच और कई थानों की फोर्स को लगाया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख