लखनऊ: यूपी चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं और छठा चरण चार मार्च को है। इस चरण में देवरिया, गोरखपुर, पडरौना आदि विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। एडीआर की रिपोर्ट की मानें तो इस फेज में 635 उम्मीदवार मैदान में होंगे। इनमें से 126 उम्मीदवारों ने अपने हलफनामे में खुद के ऊपर आपराधिक केस दर्ज होने की बात कही है। इसके अलावा इस फेज में 160 करोड़पति उम्मीदवारों की भी किस्मत दांव पर है। छठे चरण के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के 45 में 18 उम्मीदवार दागी हैं। बहुजन समाज पार्टी के 49 में 24 दागी उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय लोक दल के 36 में पांच उम्मीदवारों पर केस दर्ज हैं। कांग्रेस के दस में तीन उम्मीदवार दागी हैं। वहीं, सपा के 40 में 15, सीपीआई के 15 में चार उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं 175 निर्दलीय उम्मीदवारों में 22 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज हैं। यूपी चुनाव के छठे चरण का मतदान चार मार्च को होगा। मालूम हो कि यूपी चुनाव में सात चरण में मतदान होना है। इस चरण में 49 सीटें हैं और इनमें 24 विधानसभा सीटों पर तीन से अधिक उम्मीदवार दागी हैं। कुल 160 करोड़पति उम्मीदवारों में 35 उम्मीदवार बीएसपी के हैं। बीजेपी के 33, सपा के 28, कांग्रेस के छह उम्मीदवार करोड़पति हैं।
इसके अलावा आरएलडी से आठ और 23 निर्दलीय करोड़पति उम्मीदवार इस चरण में ताल ठोकेंगे। इस चरण के मतदान में सबसे अमीर उम्मीदवार बीएसपी के हैं। इनका नाम शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली है। हलफनामे के मुताबिक, गुड्डू जमाली की कुल संपित्त 118 करोड़ रुपये है। वहीं, तीन उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपनी संपित्त शून्य घोषित की हुई है।