ताज़ा खबरें
अमेरिका ने भारतीयों को किया डिपोर्ट - हथकड़ी लगा संसद पहुंचा विपक्ष
जनगणना में विलंब से सामाजिक 'नीतियों-कार्यक्रमों' को नुकसान: कांग्रेस
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 60.44 फीसदी मतदान, आठ को आएंगे नतीजे
गाजा पर ट्रंप का प्रस्ताव अस्वीकार्य, मोदी सरकार रुख स्पष्ट करे: कांग्रेस
दिल्ली चुनाव: 11 एग्जिट पोल्स में से 9 में बीजेपी को बहुमत के आसार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 57.70 फीसद वोट पड़े

वाराणसी: केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि सपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को सिर्फ गुंडाराज और अराजकता का महौल दिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक आधा अधूरे राजमार्ग को अपने पांच साल की उपलब्धि बता कर वोट मांग रहे है जबकी केन्द्र सरकार के ऐसे 255 राजमार्ग निर्माणाधीन हैं। जेटली ने कल वाराणसी में व्यापारियों के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि यूपी चुनाव में कई तरह की अटकले लगाई जा रही हैं। नेता, राजनीतिक विशलेषक और पत्रकार सभी जानते है कि आज का मतदाता समझदार है। आज कल चुनाव के बाद पता चलता है कि चुनाव की लहर किधर है। उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी को सबसे पहले कार्यकर्ताओं फिर मतदाताओं और अंत में सांसदों ने चुन कर प्रधानमंत्री बनाया। इस चुनाव में भी इतिहास दोहराया जायेगा। उन्होंने कहा कि 20 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी आज मओवादियों और अलगाववादियों के साथ खडी हो गयी है। भाजपा उन हर उस देशवासी के साथ है जो चाहते हैं कि देश की एकता बरकरार रहे । उन्होंने कांग्रेस पार्टी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि देश में एक परिवार एैसा है जो चाहता था की सत्ता हमेशा उसके पास रहे। जेटली ने कहा कि कांग्रेस को नरेन्द्र मोदी जैसा आम आदमी बरदाश्त नही है।

कांग्रेस सरकार के समय लाखों करोडों रूपये के भ्रष्टाचार रोज सामने आते थे। आज भी भ्रष्टाचार का केाई खुलासा होता है तो कांग्रेस का ही नाम आता है। जबकि तीन साल में नरेन्द्र मोदी की सरकार में एक भी भ्रष्टाचार का मामला नही आया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख