ताज़ा खबरें
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर

बेंगलुरु: बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण शहर तालाब में तब्दील नजर आ रहा है। भारी बारिश के बाद बेंगलुरु के कई इलाकों में जल जमाव हो गया है। शहर के कई इलाके तालाब की तरह दिखाई दे रहे हैं। बेंगलुरु के निचले इलाकों में पानी भर गया है। इससे ट्रैफिक की समस्या हो रही है। कर्नाटक में 9 सितंबर तक भारी बारिश के आसार हैं।

सरजापुर रोड इलाके में भी पानी भर गया है। जलजमाव की वजह से ट्रैफ़िक बुरी तरह प्रभावित है।

प्रशासन का कहना है कि फिलहाल बेंगलुरु में बारिश नहीं हो रही है, लेकिन जलजमाव से मुश्किलें सामने आ रही हैं। जल्द ही हालात सामान्य कर लिया जाएगा।

रविवार को हुई भारी बारिश की वजह से बेंगलुरु शहर के कुछ निचले इलाकों में पानी भर गया। शहर के आउटर रिंग रोड, वाइटफील्ड, वर्थुर और सरजापुर रोड और उनके आसपास के इलाके प्रभावित हुए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि आधी रात के बाद से बारिश रुकी हुई है।

आज सुबह धूप निकल गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख